पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कर्नाटक में 104 विधायकों वाले सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का अवसर देकर राज्यपाल वजूभाई वाला ने अपने विवेक का संविधान-सम्मत उपयोग किया है. तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले वीएस येदियुरप्पा को इसके लिए बधाई.
उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने 60 साल के लंबे शासन के दौरान राज्यपाल पद और अनुच्छेद 356 के दुरुपयोग की एक से बढ़ कर एक शर्मनाक मिसालें पेश की, वह कर्नाटक में बहुमत से चूकने पर किस मुंह से लोकतंत्र की हत्या का शोर मचा रही है?
कांग्रेस से हाथ मिला कर देवगौड़ा क्यों भूल गये कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग कर 1993 में गुजरात की भाजपा सरकार भंग कर राष्ट्रपति शासन लगवाया था? 123 बार राज्य सरकारों को बर्खास्त करने का दाग कांग्रेस के ही दामन पर लगा है.
जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी येदियुरप्पा सरकार : मंगल : नवनिुयक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अनुभवी और पार्टी के पुराने नेता हैं.
उनके नेतृत्व में राज्य का न सिर्फ सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि भाजपा नीत सरकार राज्य की जनता की आशा और अपेक्षाओं पर भी खरा उतरेगी. पांडेय ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की दूरदर्शी सोच और विकास का नतीजा है.