पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने हथियारों से लैस होकर खुलेआम दिन-दहाड़े गोली बरसाकर पिता पुत्र की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना बाढ़ के घोसवरी थाना के गोसाईं गांव में घटी है. जहां गांव में रामविलास यादव अपने बेटे पप्पू यादव के साथ बथान में काम कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक ठीक उसी वक्त घात लगाये आधा दर्जन की संख्या में अपराधी पहुंचे और उन पर गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गयी. दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बदल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों की माने, तो यह घटना आपसी रंजिश और बदले की भावना के तहत अंजाम दी गयी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक छह दिन पहले इसी गांव में कुख्यात दिवाकर यादव के भाई अरुण यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में आज हत्या में मारे गये लोगों की संलिप्तता बतायी जा रही है.
घोसवारी के थाना प्रभारी विभूति भूषण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से की गयी पूछताछ के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार का गांव के ही एक परिवार से विवाद चल रहा था. इस विवाद में वह एक दूसरे के खून के प्यासे बने थे और आये दिन इसे लेकर कोई न कोई घटना हो रही थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.
यह भी पढ़ें-
DIG विकास वैभव के मुंगेर छोड़ने पर रो उठा आम लोगों का दिल, कहा- काश सभी पुलिसवाले…