पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सुरक्षा व्यवस्था हटाये जाने की कांग्रेस व हम के नेताओं ने निंदा की है. नेताओं ने इसे सरकार की ओछी मानसिकता बताया है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने सुरक्षा व्यवस्था हटाये जाने की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सत्ताधारी दल को विरोधी दल के साथ सामंजस्य कर सरकार चलाने की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के और पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा में कटौती नहीं की गयी है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश
प्रवक्ता प्रो विजय यादव ने कहा कि एनडीए सरकार व्यक्तिगत विद्वेष व प्रतिशोध की भावना से ऐसा कर रही है, जिसकी आम लोगों में गंभीर प्रतिक्रिया हो रही है.
