पटना : राजद अपनी लड़ाई सोशल मीडिया के जरिये भी लड़ेगी. इसके लिए पार्टी एक लाख ‘नेटीजन’ तैयार करने जा रही है. सोशल मीडिया के जरिये पार्टी को कैसे मजबूत किया जा सकता है? किस तरह से पहली पंक्ति के नेताओं की बात को पूरी दुनिया में घर-घर पहुंचाया जा सकता हैं? इसके लिए उनको ट्रेनिंग दी जायेगी. रविवार को राजद प्रदेश कार्यालय में तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में इसकी रूपरेखा पर मंथन किया गया.
तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई अशोक कुमार सिंह ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर तकनीकी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया गया है. एक लाख राजद कार्यकर्ताओं को राजद की विचारधारा को सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के समक्ष प्रभावशाली ढंग से रखने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण की जरूरत है. इसके लिए जिलास्तर पर टीम गठित करने का दायित्व प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुर्गेश यादव को सौंपा गया है. तकनीकी प्रकोष्ठ का विस्तार भी किया गया है.
मुजफ्फरपुर के लिए जिलाध्यक्ष जमाल वारसी, सिवान के लिए शिवधारी प्रसाद यादव और पटना महानगर के लिए दीपक कुमार सिन्हा को मनोनीत किया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेयाजुल हक राजू, चंदेश्वर प्रसाद सिंह प्रदेश कार्यालय सचिव , प्रदेश महासचिव संजय यादव, सचिव प्रमोद राम, ई. अशोक यादव, ऋषिकेश कुमार एवं अमित कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे.

