17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नोटबंदी के बाद पकड़ी गयी नकली नोटों की बड़ी खेप, पाकिस्तान से छपकर आ रहे ये नोट

पटना : किशनगंज के सीमावर्ती इलाके से शुक्रवार की सुबह नकली नोटों के एक तस्कर मो. अनवारूल हक को पकड़ा गया, जिसके पास से दो हजार और 500 के नकली नोटों का बंडल मिला. इनमें दो हजार के नोटों की संख्या 75 और 500 के नोटों की संख्या 99 है. इनका मूल्य एक लाख 99 […]

पटना : किशनगंज के सीमावर्ती इलाके से शुक्रवार की सुबह नकली नोटों के एक तस्कर मो. अनवारूल हक को पकड़ा गया, जिसके पास से दो हजार और 500 के नकली नोटों का बंडल मिला. इनमें दो हजार के नोटों की संख्या 75 और 500 के नोटों की संख्या 99 है. इनका मूल्य एक लाख 99 हजार 500 है.
यह पहला मौका है, जब नोटबंदी के बाद नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है. इससे पहले 30 जुलाई को बेतिया में नेपाल सीमा के पास से ही दो हजार के 39 नकली नोट पकड़े गये थे. डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ( डीआरआई) की विशेष टीम ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ मिलकर अनवारूल को किशनगंज से एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. वह मोटरसाइकिल से नेपाल से आ रहा था.
शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी कि दो हजार के इन नकली नोटों के 90% फीचर या सुरक्षा मानक असली नोटों से मिल रहे हैं, जबकि 500 रुपये के नकली नोटों के 60 से 70% सुरक्षा मानक असली नोट से मिल रहे थे. इससे यह स्पष्ट होता है कि इन नोटों को किसी उच्च कोटि या नोट छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस में ही छापे गये हैं. अनवारूल ने स्वीकार किया कि नोट नकली हैं, जिन्हें वह नेपाल के झापा जिला निवासी मफिजुद्दीन से लेकर आ रहा था. एक अन्य तस्कर नूर आलम पहले भी नेपाल जाकर नकली रुपये लेकर आ चुका है. लेकिन इनकी संख्या कम थी, जिसे उसने अपने स्तर से ही अलग स्थानों पर लाकर खपाया था.
4500 में मिलते हैं एक लाख के नकली नोट
पूछताछ से यह पता चला कि नेपाल में साढ़े चार हजार रुपये के असली नोट देने पर एक लाख रुपये के नकली नोट मिल जाते हैं. इनमें दो हजार और 500 रुपये के नकली नोट ही मुख्य रूप से शामिल होते हैं.
इस हिसाब से अनवारूल हक भी नौ हजार रुपये के नोट देकर देकर दो लाख रुपये नकली नोट लिये थे. रास्ते में उसने 500 रुपये का एक नकली नोट खर्च भी किया था. इसके बाद उसके पास एक लाख 99 हजार 500 रुपये के नकली नोट बचे हुए थे, जिन्हें लेकर वह बिहार आ रहा था और उसकी योजना अलग-अलग स्थानों पर इसकी तस्करी करने की योजना थी.
पाकिस्तान से छपकर आ रहे ये नोट
नेपाल में मिलने वाले ये नकली भारतीय नोट यहां से सिर्फ वितरित होते हैं. असल में ये छपकर पाकिस्तान से ही आते हैं. अब तक की जांच यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि इतनी उच्च कोटि के नकली नोटों को पाकिस्तान के सरकारी प्रेस में ही छापा जाता है. तभी नये नोटों में मौजूद 20 से ज्यादा सुरक्षा मानकों में 90% से ज्यादा मानकों की कॉपी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें