दानापुर : अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर गुस्साये किन्नरों ने शुक्रवार को पटना से सटे दानापुर स्थित सगुना मोड़ को जाम कर प्रदर्शन किया. किन्नरों ने एसएसपी को बुलाने और मनेर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. किन्नरों ने पुलिस को खदेड़ भी दिया. सगुना मोड पर स्थित पुलिस चौकी को भी किन्नरों ने घेर लिया और अंदर घुस कर हंगामा किया. करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर डीएसपी पहुंचे. किन्नरों के प्रदर्शन के दौरान किसी ने पत्थर चला दिया, इससे दारोगा राजेश कुमार जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस ने किन्नरों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद हंगामा कर रहे किन्नर भागने लगे. काफी प्रयास के बाद डीएसपी ने किन्नरों को आश्वासन दिया कि पांच दिनों के अंदर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. साथ ही किन्नरों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिल कर अपनी मांगें रखीं. करीब 10:30 बजे सड़क जाम हटाया जा सका.
क्या है मामला
बिहार की राजधानी पटना सटे मनेर थाना क्षेत्र के बांक भतेहरी गांव में सोने का चेन नहीं देने पर अपराधियों ने एक किन्नर को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घायल किन्नर की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में कुल सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. बताया जाता है कि 58 वर्षीय पीड़ित शांति किन्नर अपने दो साथियों के साथ मनेर के बांक भतेरी गांव निवासी दारोगा राय के घर चैता कार्यक्रम में भाग लेने गयी थी. पीड़ित के साथियों ने बताया कि कार्यक्रम से पहले आरोपितों ने किन्नर से सोने की चेन छीनने का प्रयास करने लगे. इसका विरोध करने पर उनमें से एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जो शांति के आंख को छूती हुई निकल गयी. बाद में शांति के साथियों ने उसे दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.