22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारः दो पत्रकारों की हत्या के विरोध में बुधवार को सभी जिलों में प्रदर्शन करेगा NUJ(I)

नयी दिल्ली/पटना : बिहार के भोजपुर जिले में तथाकथित तौर पर पूर्व मुखिया पति के द्वारा दो पत्रकारों की हत्या के विरोध में बुधवार को देश में पत्रकारों की प्रमुख संस्था नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट, इंडिया (एनयूजेआर्इ) की बिहार इकार्इ की आेर से राज्य से सभी 38 जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा. इसके साथ […]

नयी दिल्ली/पटना : बिहार के भोजपुर जिले में तथाकथित तौर पर पूर्व मुखिया पति के द्वारा दो पत्रकारों की हत्या के विरोध में बुधवार को देश में पत्रकारों की प्रमुख संस्था नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट, इंडिया (एनयूजेआर्इ) की बिहार इकार्इ की आेर से राज्य से सभी 38 जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा. इसके साथ ही, एनयूजेआर्इ की आेर से राज्य के सभी जिलाधिकारियों को दोनों पत्रकारों की हत्या में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवार्इ करने की मांग के साथ ही पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार : आरा पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम किया

एनयूजेआर्इ की बिहार इकार्इ के प्रदेश अध्यक्ष आैर राष्ट्रीय सचिव राकेश प्रवीर ने बताया कि भोजपुर में दो पत्रकारों को बर्बरता के साथ कुचल कर मार डाले जाने की घटना से पूरी पत्रकारिता जगत मर्माहत है. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में एनयूजेआर्इ की आेर से सभी 38 जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. इसके साथ ही, सभी जिलाधिकारियों को पांच सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जायेगा, जिसमें इस बर्बर हत्या में शामिल सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल के जरिये कठोर सजा, राज्य सरकार की आेर से पीड़ित परिवारों को तत्काल 25-25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने और बिहार में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर "पत्रकार सुरक्षा कानून" बनाने की मांग शामिल रहेगी. उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालयों में विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर धरना का आयोजन किया जायेगा. धरना के बाद राज्यपाल आैर मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा जायेगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के भोजपुर जिले में दो पत्रकारों की हत्या करने के आरोप में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पत्रकार रामनवमी जुलूस के कवरेज के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी से उन्हें बुरी तरह कुचल दिया गया. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को बीच बाजार में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू और पत्रकार नवीन निश्चल के बीच किसी खबर को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद हरसू ने नवीन को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. रामनवमी जुलूस के कवरेज के बाद नवीन अपने साथी विजय के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें घेर लिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel