10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएनएल ग्राहकों को देगा नि:शुल्क सिम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए नि:शुल्क सिम वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बीएसएनएल की ओर से पटना शहरी क्षेत्र के 20 जगहों और ग्रामीण इलाकों के 40 जगहों पर आठ मार्च दिन गुरुवार को शिविर लगा कर नि: शुल्क सिम वितरण […]

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए नि:शुल्क सिम वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बीएसएनएल की ओर से पटना शहरी क्षेत्र के 20 जगहों और ग्रामीण इलाकों के 40 जगहों पर आठ मार्च दिन गुरुवार को शिविर लगा कर नि: शुल्क सिम वितरण किया जायेगा. इस बात की जानकारी बुधवार को बीएसएनएल के आर ब्लॉक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी.
बीएसएनएल के महाप्रबंधक सत्यानंद राजहंस ने बताया कि कुल शहरी और ग्रामीण इलाके समेत कुल 60 जगहों पर शिविर लगा नि: शुल्क सिम वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ एमएनपी, एफटीटीएच व बेसिक फोन की बुकिंग, ब्रौडबैंड की बुकिंग के साथ-ही साथ बकाया राशि का समायोजन भी किया जायेगा. इसमें ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. उपभोक्ताओं के लिए 49 रुपये में ब्रौड बैंड, 249 में ब्रौड बैंड या एफटीटीएच की सुविधा 31 मार्च तक ही दी जा रही है. बीएसएनएल की ओर से उपभोक्ताअों को बकाया राशि जमा कराने के लिए अंतिम मौका 31 मार्च तक दिया जायेगा. इसमें इंस्टालेसल चार्ज भी नहीं लिया जायेगा.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की ओर से पटना जिला के शहरी क्षेत्रों में मई के अंत तक सभी जगहों पर एफटीटीएच या लैंडलाइन की सुविधा उपलब्ध करने हेतु अंडर ग्राउंड केबुल बिछाने की प्रक्रिया जारी है. बीएसएनएल के महाप्रबंधक कुश कुमार, उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन, सीपी सिंह अांतरिक वित्तीय सहालकार एसन सिंह व जनसंपर्क अधिकारी वीणा मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel