14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : वर पक्ष ने दहेज मांगा तो बरातियों को बनाया बंधक, कन्या पक्ष ने किया शादी से इन्कार

राघोपुर (सुपौल) : एक तरफ सरकार द्वारा बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकर योजना संचालित की गयी है. साथ ही भारी-भरकम राशि खर्च कर आम लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास जारी है. परसरमा गांव में सोमवार की रात घटित हुई एक घटना ने समाज […]

राघोपुर (सुपौल) : एक तरफ सरकार द्वारा बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकर योजना संचालित की गयी है. साथ ही भारी-भरकम राशि खर्च कर आम लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास जारी है.
परसरमा गांव में सोमवार की रात घटित हुई एक घटना ने समाज को कलंकित कर दिया है. शादी के लिए कन्या पक्ष के घर पहुंचे वर व उनके घर वालों ने मनमाफिक दहेज नहीं मिलने से शादी से इन्कार कर दिया. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से दूल्हे एवं बरात को बंधक बना लिया गया, लेकिन बाद में वर पक्ष की दहेज लोलुपता देखकर कन्या पक्ष ने ही उनसे साथ संबंध बनाने से मना कर दिया. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व परसरमा गांव की एक बेटी की शादी अनुमंडल थाना क्षेत्र के हृदयनगर निवासी बेचन शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र पौनु कुमार शर्मा के साथ तय हुई थी. दोनों पक्षों की सहमति के बाद सोमवार को वर पक्ष बरात लेकर कन्या पक्ष के घर पहुंचा.
दूल्हा व बरात के पहुंचते ही लड़की पक्ष द्वारा अपने सामर्थ्य के मुताबिक बरातियों की आवभगत की गयी. नाश्ता-पानी के बाद वरमाला की रस्म भी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई, लेकिन इस शादी पर तब अचानक ग्रहण लग गया जब दूल्हे ने शादी की अन्य रस्म निभाने से पूर्व दहेज की मांग रखते हुए शादी से इन्कार कर दिया. दूल्हे ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने दूल्हा सहित सभी बरातियों को विद्यालय में एक कमरे के अंदर बंद कर दिया.
कन्या पक्ष ने किया शादी करने से इन्कार
मामला कानों-कान फैलने के बाद कुछ लोगों द्वारा इसे दबाने का प्रयास भी किया गया. वहीं लोक-लाज बचाने के लिए लड़की पक्ष द्वारा वर पक्ष को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा.
वर पक्ष मुंहमांगे दहेज के लिए अड़ा रहा. मौके पर लड़की पक्ष ने भी दहेज रूपी राक्षस के घर अपनी बेटी की शादी करने से इन्कार कर दिया. फिलवक्त समाज के गण्यमान्य लोगों के द्वारा अब इस बात की कोशिश की जा रही है कि कम-से-कम लड़की पक्ष द्वारा शादी समारोह के आयोजन में हुए खर्च की भरपाई लड़का पक्ष द्वारा की जाये, ताकि दहेज लोभियों को समाज के द्वारा सबक सिखाया जा सके.
मौके पर मौजूद कई गण्यमान्य लोगों ने बताया कि समाज के लोगों द्वारा ऐसे मामले में सख्त कदम नहीं उठाया गया तो दहेज जैसी कुप्रथा को कभी खत्म नहीं किया जा सकेगा. देर शाम तक वर व बरातियों को मुक्त नहीं किया गया था. शादी की तैयारी में हुए खर्च की भरपाई के लिए वर पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था. घटना की बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि उन्हें फिलहाल ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है. लिखित शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel