23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर चलेंगी यह 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें….जानें समय सारणी और ट्रेन नंबर

पटना : होली के दौरान यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि होली में यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. -04404 आनंद विहार-बरौनी […]

पटना : होली के दौरान यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि होली में यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
-04404 आनंद विहार-बरौनी एसी स्पेशल 23 फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व मंगलवार को शाम 7:25 बजे खुलेगी.
04403 बरौनी-आनंद विहार एसी स्पेशल 24 फरवरी से 31 मार्च तक सप्ताह में दो दिन शनिवार व बुधवार को रात्रि 9:35 बजे खुलेगी.
-04406 दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल 22 फरवरी से 29 मार्च तक गुरुवार व सोमवार को दिन के 11:15 बजे खुलेगी. 04405 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल 23 फरवरी से 30 मार्च तक शुक्रवार व मंगलवार को दिन के 12:00 बजे खुलेगी.
-05535 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन तीन मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 10:00 बजे खुलेगी. 05536 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल चार मार्च से एक अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को रात्रि 11:45 बजे खुलेगी.
-02365 पटना- आनंद विहार स्पेशल चार से 29 मार्च तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार को रात्रि 8:25 बजे खुलेगी. 02366 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन पांच मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को शाम 6:45 बजे खुलेगी.
-05539 बरौनी-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन छह से 27 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 5:15 बजे खुलेगी. 05540 लोकमान्य तिलक-बरौनी स्पेशल ट्रेन आठ से 29 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2:20 बजे खुलेगी.
-01347 पुणे-पटना स्पेशल ट्रेन पांच मार्च को रात्रि 8:20 बजे खुलेगी. 01348 पटना-पुणे स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी व सात मार्च को शाम 5:45 बजे खुलेगी.
-09011 बांद्रा-पटना स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को दोपहर 3:25 बजे खुलेगी. 09012 पटना-बांद्रा स्पेशल ट्रेन तीन मार्च को रात्रि 11:10 बजे खुलेगी.
-01717 कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को सुबह 09:10 बजे खुलेगी. 01718 पटना-कोटा स्पेशल ट्रेन एक मार्च को शाम 5:30 बजे खुलेगी.
-01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट स्पेशल 28 फरवरी को शाम 4:30 बजे खुलेगी. 01658 पटना-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन एक मार्च को दोपहर 1 बजे खुलेगी.
-05228 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल तीन से 31 मार्च तक हर शनिवार को दोपहर 2:40 बजे खुलेगी. 05227 हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल चार मार्च से एक अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को सुबह 6:00 बजे खुलेगी.
-03561 आसनसोल-पटना स्पेशल आसनसोल से तीन व चार मार्च को सुबह 7:15 बजे खुलेगी. 03562 पटना-आसनसोल होली स्पेशल तीन व चार मार्च को दिन के 3:15 बजे खुलेगी.
-03031 हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल 28 फरवरी को रात्रि 11:55 बजे खुलेगी. 03032 गोरखपुर-हावड़ा होली स्पेशल एक मार्च को शाम 7:05 बजे खुलेगी.
-08021 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 28 फरवरी को दोपहर 3:40 बजे खुलेगी. 08022 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल एक अप्रैल को दिन के 1:50 बजे खुलेगी.
-03429 मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन पांच व 12 मार्च को सुबह 9:05 बजे खुलेगी. 03430 आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन छह व 13 मार्च को शाम 3:10 बजे खुलेगी.
-03327 धनबाद-सीतामढ़ी होली स्पेशल 24 फरवरी से 10 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7:45 बजे खुलेगी. 03328 सीतामढ़ी-धनबाद 25 फरवरी से 11 मार्च तक प्रत्येक रविवार को सुबह 9:30 बजे खुलेगी.
-08621 रांची-पटना होली स्पेशल 28 फरवरी को रात्रि 11:15 बजे खुलेगी. 08622 पटना-रांची होली स्पेशल एक मार्च को सुबह 10:15 बजे खुलेगी.
-08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल 28 फरवरी को सुबह 5:05 बजे खुलेगी. 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल एक मार्च को रात्रि 11:00 बजे खुलेगी.
-08793 दुर्ग-पटना होली स्पेश
ल 28 फरवरी को शाम 4:00 बजे खुलेगी. 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल तीन मार्च रात्रि 8:30 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें