15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमें वोट नहीं, वोट देने वालों की चिंता : नीतीश कुमार

पटना :बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल वोट को ध्यान में रखकर काम होता है. लेकिन, हमलोग बिहार में वोट की नहीं, वोट देने वालों की चिंता करते हैं. वोट तो जनता जहां देना चाहेगी, देगी. शनिवार को ज्ञान भवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में मुख्यमंत्री नेसाथ ही कहा, हमलोगों ने गांधी […]

पटना :बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल वोट को ध्यान में रखकर काम होता है. लेकिन, हमलोग बिहार में वोट की नहीं, वोट देने वालों की चिंता करते हैं. वोट तो जनता जहां देना चाहेगी, देगी. शनिवार को ज्ञान भवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में मुख्यमंत्री नेसाथ ही कहा, हमलोगों ने गांधी और लोहिया के विचारों के अनुरूप विकेंद्रीकरण को ध्यान में रखते हुए बिहार में विकास की पहल की है. केंद्रीयकृत तरीके से विकास करेंगे तो हो सकता है इसका लाभ कुछ खास क्षेत्र तक ही लोगों को मिले. विकेंद्रीकरण से काम होगा तो पूरे देश को लाभ मिलेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संसद और विधानमंडल में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण के लाभ के लिए महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा से भी पारित कराने की लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से आज अपील की. नीतीश ने छठे भारत प्रक्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन :सीपीए: के शुभारंभ के बाद इसके प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए मंच पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा से अपील करते हुए कहा, ‘‘महिला आरक्षण विधेयक जो राज्यसभा से पारित हो गया है, उसे अब लोकसभा से भी पारित किये जाने की आवश्यकता है ताकि संसद और विधानमंडल में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण का लाभ मिल सके.’

नीतीश कुमार ने कहा कि लैंगिक समानता की बात हो रही है, ऐसे में महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा से भी अतिशीघ्र पारित होना चाहिए. इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अंतरिक्ष सहित हर जगह महिलाओं की मौजूदगी है, ऐसे में महिलाओं की जो क्षमता और मेधा है, उसका इस्तेमाल होना चाहिए. हमने इस दिशा में काफी पहल की है. उन्होंने कहा कि 72वें और 73वें संविधान संशोधन के जरिये महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण दिया गया, लेकिन हमने देखा कि महिलाओं की आधी आबादी है. यह देखते हुए पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया. उसके बाद अब तक तीन बार चुनाव हुए जिसमें आधे से अधिक महिलायें चुनाव जीतकर आयीं.

नीतीश ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पोशाक योजना और हाई स्कूल के बाद साइकिल योजना की भी हमने शुरुआत की. महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह बनाया और केंद्र सरकार ने उसी मॉडल को स्वीकार कर आजीविका कार्यक्रम चलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अब तक आठ लाख स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले एक साल में इनकी संख्या 10 लाख हो जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल और उप निरीक्षक के पद पर बहाली में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया. इसके साथ ही बिहार के सभी थानों में चार से पांच महीने के अंदर महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से शौचालय का इंतजाम भी किया गया. इसका नतीजा है कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं पुलिस महकमे में देखने को मिल रही हैं. उसके बाद राज्य सरकार की सभी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू किया गया.

सीएमने कहा कि महिलाओं के एक सम्मेलन में शराबबंदी की मांग की गयी, जिसके बाद हमने अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ इसी वर्ष 21 जनवरी को पूरे बिहार में शराबबंदी की तरह ही मानव श्रृंखला बनायी गयी, जिसमें 14 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में लोगों ने खड़े होकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी भावना प्रकट की.

ये भी पढ़ें…तेजस्वी पर सुमो का वार, कहा- मौका मिला तो 28 वर्ष की उम्र में अकूत बेनामी संपत्ति के मालिक बन गये

समारोह को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सीपीए कार्यकारिणी समिति की सभापति एमिलिया मोंजोवा लिफाका, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के पेसिफिक प्रक्षेत्र के प्रतिनिधि, टोंगा संसद के लार्ड फाकाफानुआ एवं सचिव ग्लोरिया गुटेनबिल, सीपीए के महासचिव अकबर खान, विभिन्न प्रांतीय विधायी निकायों के अध्यक्ष एवं सभापति, लोकसभा एवं राज्यसभा के महासचिव के साथ उनके अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विधायी निकायों के सचिव, बिहार मंत्रिपरिषद के सदस्य, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ-बिहार शाखा के सदस्य, विधायक एवं पूर्व विधायक, वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

लोकतंत्र का हरेक स्तंभ जनता के प्रति जवाबदेह है : सुमित्रा महाजन
पटना : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि लोकतंत्र का हरेक स्तंभ जनता के प्रति किसी न किसी रूप से जवाबदेह है और विकास के रास्ते में पार्टी की राजनीति नहीं आनी चाहिए. सुमित्रा ने पटना के ज्ञान भवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के आज से शुरू हुए छठे भारत प्रक्षेत्र सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का हरेक स्तंभ जनता के प्रति किसी न किसी रूप से जवाबदेह है. उन्होंने कहा कि पार्टी की राजनीति विकास के रास्ते में नहीं आनी चाहिए और एक नेता को जनता की नब्ज को समझना और उनके कल्याण और खुशी के लिए काम करना चाहिए.

सुमित्रा ने कहा कि यह हमारा दायित्व बनता है कि हम यह सुनिश्चित करें कि सरकारी नीतियां और कार्यक्रम हरेक व्यक्ति और समाज के हर वर्ग तक पहुंचें. उन्होंने कहा कि सांसदों और विधायकों को सरकारी नीतियों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है. सुमित्रा ने कहा कि सांसद और विधायक कानून एवं बहस के माध्यम से तथा सेमिनार, कार्यशालाएं और सम्मेलन में अपनी सक्रिय भागीदारी के जरिये सतत विकास के लक्ष्य की तेजी से प्राप्ति में मदद कर सकते हैं.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीपीए कार्यकारिणी समिति की सभापति एमिलिया मोंजोवा लिफाका ने विकास की आवश्यकता को रेखांकित किया. इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद पूर्ण सत्र का आयोजन विधानसभा कक्ष में किया गया, जिसमें लोकसभा सदस्य मुरली मनोहर जोशी द्वारा विकास एजेंडा में सांसदों की भूमिका विषय पर तथा केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकतंत्र के दो महत्वपूर्ण स्तंभों विधायिका और न्यायपालिका के आपसी संबंध, संविधान में परिभाषित एवं निर्धारित दोनों स्तंभों के कार्य और कर्तव्य विषय पर व्याख्यान दिया.

ये भी पढ़ें…राष्ट्रमंडल सम्मेलन में हंगामे पर तेजस्वी का ट्वीट, कहा- माफी मांगें सुशील मोदी, चुप्पी तोड़ें CM नीतीश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel