10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA ने बिहार के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, उप्र में छापेमारी

आतंकियों को मदद देने के आरोप में हुई गिरफ्तारी मामले की यह चौथी गिरफ्तारी है नयी दिल्ली : एनआइए ने लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल के आतंकी अब्दुल नईम शेख के कथित मददगार गोपालगंज जिले के आलम नामक युवक को रविवार को यहां गिरफ्तार किया. उस पर अब्दुल नईम शेख को साजो-सामान, वित्तीय समर्थन और आश्रय […]

आतंकियों को मदद देने के आरोप में हुई गिरफ्तारी मामले की यह चौथी गिरफ्तारी है

नयी दिल्ली : एनआइए ने लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल के आतंकी अब्दुल नईम शेख के कथित मददगार गोपालगंज जिले के आलम नामक युवक को रविवार को यहां गिरफ्तार किया. उस पर अब्दुल नईम शेख को साजो-सामान, वित्तीय समर्थन और आश्रय मुहैया कराने का आरोप है. एनआइए प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को विशेष अदालत ने दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है.

इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. एनआइए ने इस मामले में यूपी के मुजफ्फरनगर में दो हवाला ऑपरेटरों दिनेश गर्ग और आदेश कुमार जैन के यहां छापेमारी भी की. गर्ग की दुकान और घर से 15 लाख रुपये नकद, नोट गिनने वाली दो मशीनें, एक देसी पिस्तौल, कारतूस, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और विभिन्न दस्तावेज जब्त किये गये, जबकि जैन के घर और दुकान से 32.84 लाख रुपये, एक चाइनिज पिस्तौल, गोली, कई देशों की करेंसी, दो लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन आदि जब्त किये गये. शेख महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहनेवाला है. एनआइए ने उसे पिछले साल नवंबर में लखनऊ से गिरफ्तार किया था. वह पाकिस्तान के अपने आकाओं के इशारे पर बिहार, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों में लश्कर के लिए स्लीपर सेल तैयार रहा था.

उसके ताल्लुकात कश्मीरी आतंकियों और अलगाववादियों से भी थे. शेख को डेविड हेडली की तरह टोह लेने के मिशन में लगाया गया था. हेडली एक पाकिस्तानी अमेरिकी है, जो 2008 के मुंबई हमलों और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए अमेरिकी जेल में 35 साल के कारावास की सजा काट रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें