पूछताछ के लिए दो युवकों को गया ले गये टीम के अफसर
महाबोधि मंदिर के आसपास दो बैगों में मिले विस्फोटक से मची थी अफरा-तफरी
जहानाबाद : बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के आस-पास दो बैग में मिले घातक विस्फोटक(आईईडी) मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम शुक्रवार को जहानाबाद पहुंची. 10 सदस्यीय टीम में एसपी स्तर के दो अधिकारी शामिल थे.
अनुसंधान के दौरान टीम ने शहर के कुतवनचक रामनगर मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ गया ले गयी. हालांकि इस मामले की पुष्टि जहानाबाद के किसी भी पुलिस पदाधिकारी ने नहीं की है. जानकारी के मुताबिक, एनआईए टीम में शामिल अफसर नगर थाने में काफी देर तक रुके. उस मौके पर जहानाबाद के भी कई पुलिस अफसर मौजूद थे.
यह भी बताया गया है कि गया से जहानाबाद की ओर आ रहे मगध रेंज के डीआईजी से भी एनआईए टीम की मुलाकात हुई और कुछ देर उन्होंने टेहटा में भी तहकीकात की. इधर, जिन युवकों को हिरासत में लिया गया, उनके परिजन शुक्रवार की देर शाम तक मामले का पता लगाने के लिए नगर थाने के समीप मंडराते रहे.
तौसीफ के संपर्क में रहे लोगों का खंगाला कॉल डिटेल
गया. बिहार एटीएस की टीम दो दिनों से गया के विभिन्न इलाकों में आतंकी तौसीफ के नेटवर्क को खंगालने के बाद शुक्रवार को पटना लौट गयी. इस दौरान तौसीफ के मोबाइल संपर्क में रहे लोगों का कॉल डिटेल भी खंगाला गया. एटीएस की टीम के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाने की बात भी सामने आ रही है, जिनमें करमौनी, बोधगया व मोहनपुर के निवासी शामिल हैं.
विदित हो कि बिहार एटीएस की टीम ने गुरुवार को आतंकी तौसीफ को पकड़ने में मदद करनेवाले साइबर कैफे मालिक के बयान को कोर्ट में दर्ज कराया था. मीना देवी कॉलेज में तौसीफ द्वारा इंटर का फॉर्म भरे जाने के बारे में जांच करने की पुष्टि एटीएस डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने की थी.
