Advertisement
बिहार : राजेंद्र नगर से खुलनेवाली ट्रेन रद्द सोमवार को पहुंचनी थी मंगल को पहुंची राजधानी
पटना : पिछले दिनों से घना कोहरा छाया है, जिससे ट्रेनों के परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह है कि सोमवार की सुबह पांच बजे पहुंचनेवाली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे पहुंची. वहीं, मंगलवार को पहुंचनेवाली राजधानी एक्सप्रेस 21 घंटे की देरी से चल रही है और बुधवार की अहले सुबह […]
पटना : पिछले दिनों से घना कोहरा छाया है, जिससे ट्रेनों के परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह है कि सोमवार की सुबह पांच बजे पहुंचनेवाली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे पहुंची.
वहीं, मंगलवार को पहुंचनेवाली राजधानी एक्सप्रेस 21 घंटे की देरी से चल रही है और बुधवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे पहुंचने की संभावना है. विलंब परिचालन की वजह से सोमवार को राजेंद्र नगर से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की दोपहर एक बजे रवाना की गयी और मंगलवार को रवाना होनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को रद्द कर दी गयी. ट्रेनों के विलंब परिचालन से रेल यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है.
17:30 घंटे की देरी से पहुंची संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस : दिल्ली, कोटा, पंजाब, जम्मू, मुंबई और बेंगलुरु से पटना आनेवाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पहुंची.
हालांकि, दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनें ज्यादा प्रभावित है. इससे दिल्ली से पटना आनेवाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 17:30 घंटे, तो जम्मू से पटना आनेवाली अर्चना एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
इसके अलावा विक्रमशिला एक्सप्रेस हो या फिर कोटा-पटना एक्सप्रेस सभी घंटों की देरी से जंक्शन पहुंची. रेल मंडल की ट्रेनें हो या फिर मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनें, यह सभी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है. ट्रेनें के विलंब परिचालन में रेल यात्रियों को कम-से-कम परेशानी हो, इसको लेकर दानापुर रेल मंडल प्रशासन ने अतिरिक्त रैक की व्यवस्था किया है. यहीं वजह है कि 17:30 घंटे की देरी से पहुंची संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए निर्धारित समय पर रवाना किया गया.
देरी से जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें
-राजधानी एक्सप्रेस 21 घंटे
-संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 17:30 घंटे
-श्रमजीवी एक्सप्रेस
4:00 घंटे
-विक्रमशिला एक्सप्रेस
20 घंटे
-मगध एक्सप्रेस 16 घंटे
-ब्रह्मपुत्रा मेल 13 घंटे
-नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 10:15 घंटे
-मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3:20 घंटे
-अमृतसर-हावड़ा मेल 11 घंटे
-अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 14:40 घंटे
-अर्चना एक्सप्रेस 16 घंटे
-कोटा-पटना एक्सप्रेस 12:30 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement