पटना : बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा के साथ पश्चिम बंगाल के एक होटल में मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट और फेसबुक पोस्ट के बाद पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है.
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि आखिर मंत्री पर हमला क्यों हुआ? वह वहां किस ‘मौज’ के लिए गये थे? साथ उन्होंने मंत्री सुरेश शर्मा की मेडिकल जांच कराने की मांग की. मालूम हो कि नववर्ष पर तारापीठ की यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के एक होटल में कर्मियों और भाजपा कोटे से नीतीश सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के बीच मारपीट हुई है. एक ओर जहां मंत्री के आप्त सचिव ने पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

