28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में बाेले CM, ”मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं”

नयी दिल्ली / पटना : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. कला, संस्कृति, इतिहास व साहित्य के क्षेत्र में मिथिला की परंपरा समृद्ध रही है. जिस प्रकार […]

नयी दिल्ली / पटना : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. कला, संस्कृति, इतिहास व साहित्य के क्षेत्र में मिथिला की परंपरा समृद्ध रही है. जिस प्रकार बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं, उसी प्रकार मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मिथिला के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. पूरे विश्व में मिथिला खान-पान, कला, संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मिथिला के इलाके में दरभंगा एयरपोर्ट, पूर्णिया एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है. पटना हवाई अड्डे पर बनाये जा रहे नये टर्मिनल भवन के संपूर्ण आंतरिक सुसज्जिकरण में मिथिला पेंटिंग ही दिखायी पड़ेगी. मिथिला की चित्रकला के लिए संस्थान की स्थापना की जा रही है. बिहार के कृषि रोडमैप का लक्ष्य है कि हर हिंदुस्तानी की थाली में बिहार का कोई न कोई व्यंजन अवश्य हो. उन्होंने कहा कि मिथिला के मखाना का इसमें महत्वपूर्ण स्थान है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों, जैसे- चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष, प्रकाश पर्व आदि में मिथिला पेटिंग एवं भागलपुर सिल्क को भेंट के रूप में दिया जाता है.

स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को मिथिला के पारंपरिक तरीके से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय मिथिला संघ को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं 50 साल पूरे होने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मिथिला एवं मैथिली भाषा के प्रति रुझान शुरू से है. अपने इंजीनियरिंग छात्र जीवन एवं कृषि मंत्री के कार्यकाल का संस्मरण सुनाया. साथ ही कवि कोकिल विद्यापति, अयाची मिश्रा एवं मंडन मिश्र के व्यक्तित्व की विस्तृत चर्चा की. मैथिल एवं मिथिला भाषी हर जगह हैं. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल मिथिला संघ का सम्मेलन न होकर मेरा भी सम्मेलन है. वह इस कार्यक्रम के अतिथि (गेस्ट) न होकर मेजबान (होस्ट) हैं. कार्यक्रम में सांसद प्रभात झा एवं हुकुम देव नारायण यादव, मंत्री विनोद नारायण झा, पूर्व विधान पार्षद संजय झा बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें