पटना : बिहार के गन्ना विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम से अपराधियों ने एक लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि गोवर्धना जंगल में देर शाम तक पहुंचाने की बात कही गयी है. पैसा नहीं देने पर जान से माने की धमकी दी गयी है.
मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम ने बताया किशनिवार दिन में सुबह 8 बजे से देर रात तक कई बार फोन कर रंगदारी भेजने की बात कही गयी है. इस मामले में मंत्री ने पुरुषोत्तमपुर थाने में आवेदन दिया है. रंगदारी मंत्री के मोबाइल पर 7759022823 से मांगी गयी है. बताया जा रहा है कि मंत्री ने फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें… बिहार में बालू खनन नीति के विरोध में सड़क पर उतरेंगे RJD कार्यकर्ता