10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : लालू प्रसाद के दामाद से ED ने की पूछताछ

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 8,000 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार से एक बार फिर पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शैलेश को फिर से तलब किया गया है ताकि उनसे मामले […]

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 8,000 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार से एक बार फिर पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शैलेश को फिर से तलब किया गया है ताकि उनसे मामले से जुड़ी जानकारियां ली जा सकें और उनका बयान दर्ज किया जा सके. शैलेश और उनकी पत्नी मीसा से पहले भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है.

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ईडी की ओर से अब तक जब्त दस्तावेजों और मीसा एवं अन्य आरोपियों के बयानों को सामने रखकर शैलेश से पूछताछ की जायेगी. मेसर्स मिशैल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी, उनके अन्य वित्तीय मामलों और इस मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके चार्टर्ड अकाउंटेंट से रिश्तों में कथित भूमिका के लिए ईडी शैलेश एवं मीसा से पूछताछ कर रही है.

ईडी ने कुछ समय पहले इस मामले में दिल्ली की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया था और एक नया आरोपपत्र दायर किये जाने की संभावना है. समझा जाता है कि मीसा को भी पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है. ईडी ने 8 जुलाई को मीसा, शैलेश और कंपनी के दिल्ली स्थित तीन फार्म हाउसों की तलाशी ली थी.

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने कुछ समय पहले पालम में एक फार्म हाउस की कुर्की की थी और अब वह दंपति की ओर से इस संपत्ति को खरीदने के लिए इस्तेमाल की गयी रकम की जांच कर रही है. शैलेश को भेजा गया ताजा सम्मन 8,000 करोड रुपये के धनशोधन मामले की जांच से जुड़ा है. ईडी दिल्ली के दो कारोबारी बंधुओं सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन एवं अन्य के खिलाफ यह जांच कर रहा है. उन पर 90 से ज्यादा मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये के धनशोधन का आरोप है. ईडी ने जैन बंधुओं को पहले पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें-
बिहार : राज्यसभा की सात सीटों को लेकर शुरू हुई रेस, 4 शरद यादव की सीट पर होगा उपचुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें