7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ‘भाजपा व मांझी से किसने छुड़ाया हाथ, बताएं नीतीश’ : तेजस्वी प्रसाद

पटना : महागठबंधन से अलग होने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा िदये गये बयान पर विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि भाजपा से किसने हाथ छुड़ाया. जीतनराम मांझी से हाथ किसने छुड़ाया. भाजपा से अलग होने के बारे में उनको लोगों को यह बताना चाहिए कि […]

पटना : महागठबंधन से अलग होने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा िदये गये बयान पर विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि भाजपा से किसने हाथ छुड़ाया. जीतनराम मांझी से हाथ किसने छुड़ाया. भाजपा से अलग होने के बारे में उनको लोगों को यह बताना चाहिए कि भाजपा ने या नीतीश कुमार ने किसको धोखा दिया.
तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पांच सर्कुलर रोड पर मीडिया से कहा कि महागठबंधन से अलग होने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. नीतीश कुमार को तो लालू प्रसाद को धन्यवाद देना चाहिए कि 2015 में लालू जी के कारण सत्ता में आये. लालू प्रसाद ने उन पर भरोसा किया. महागठबंधन तोड़ने का बहाना तो उनके परिवार पर केस का बनाया गया.
चार साल में राज्य में चार सरकारें बनीं व विकास ठप रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए कभी भाजपा, कभी जीतनराम मांझी तो कभी उनको जिम्मेदार ठहराते रहे. लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद ही वह लालू प्रसाद से मिले थे. राजद की अधिक सीट आने के बाद भी लालू प्रसाद की ही वजह से नीतीश सीएम बने थे. हमने नहीं, उन्होंने हमारा हाथ पकड़ा था. हमसे इस्तीफा नहीं मांगा. खुद इस्तीफा देने चले गये. राहुल गांधी के नामांकन पर्चा भरने पर कहा कि देश को नेतृत्व करनेवाला युवा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें