17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मनेर से बंका घाट की तरफ नयी सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू

अच्छी खबर : जनवरी तक तैयार होगा मास्टर प्लान 2031 का डिजिटल प्रोजेक्ट, जमीन को कर्णांकित कर पिलरिंग का काम भी शुरू पटना : मास्टर प्लान 2031 के विकास की रूप रेखा अब जमीन पर उतरने के मुहाने पर अा गयी है. मास्टर प्लान में प्राधिकार ने मनेर से लेकर बंका घाट तक दो प्रमुख […]

अच्छी खबर : जनवरी तक तैयार होगा मास्टर प्लान 2031 का डिजिटल प्रोजेक्ट, जमीन को कर्णांकित कर पिलरिंग का काम भी शुरू
पटना : मास्टर प्लान 2031 के विकास की रूप रेखा अब जमीन पर उतरने के मुहाने पर अा गयी है. मास्टर प्लान में प्राधिकार ने मनेर से लेकर बंका घाट तक दो प्रमुख सड़क निर्माण का खाका तैयार किया है. पहली सड़क 80 मीटर चौड़ी फोर लेन की होगी. जो इलाहीबाद, बराइन नगर, नगवां, शिवाला, नौसा होकर जायेगी. नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन पर इस फोर लेन सड़क का निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
प्राधिकार के अभियंताओं ने इस नये सड़क के निर्माण के लिए डीजीपीएस मशीन के साथ जमीन को कर्णांकित कर पिलरिंग का काम भी शुरू कर दिया है. सर्वे की शुरुआत बिहटा मनेर रोड पर आनंदपुर के राजकीय बुनियादी स्कूल को एक सिरा मान कर किया जा रहा है. वहीं दूसरी 60 मीटर की टू लेन सड़क होगी जो जेठुली सबल होकर जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से इस दूसरी नयी सड़क के निर्माण के लिए भी ड्रोन सर्वे करने की अनुमति मिल गयी है. सोमवार को महानगर योजना समिति प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजेश मीना के निर्देशन में पटना आस पास के कई क्षेत्रों में ड्रोन मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया.
ऐसे बढ़ेगी सुविधा: पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के गठन के बाद काम करने की योजना को मूर्त रूप दिया जाने लगा है. मास्टर प्लान में पूरे क्षेत्र के 1170 वर्ग किलोमीटर में दो प्रमुख सड़कों के माध्यम से यातायात की सुविधा बहाल की जायेगी.
ऐसे हो रहा है काम
-80 मीटर की चौड़ी
44 किसी एक सड़क कानिर्माण.
-पूरे क्षेत्र में 425 किमी की 13 सड़कें, डक में जायेंगी केबल तारें.
-जनवरी तक बना लेना है विकास का प्रोजेक्ट, फिर सीएम करेंगे फाइनल निर्देश.
-सड़क पर कॉमर्सियल हब किया जायेगा विकसित.
2031 पर काम, शुरू हुआ मास्टर प्लान, पटना को तीन जोन में बांट कर बनाया जा रहा है प्लान
छोटे टाउनशिप को बसाने की है योजना
पायलट प्रोजेक्ट के तहत सौ एकड़ में बनेंगे 12 छोटे टाउनशिप मास्टर प्लान के तहत पांच सेटेलाइट टाउन बनाने की योजना है. पूरे प्रोजेक्ट को तीन फेज में बांट का प्रजेंटेशन किया जायेगा. पू्रे प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए दिल्ली की कंपनी को बिहार महानगर योजना प्राधिकार समिति ने रखा है.
इसमें अल्ट्रा डेवलप टाउनशिप को विकसित किया जाना है. जिसमें स्कूल, अस्पताल, पार्क के अलावा सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध होगी. प्राधिकार ने इसके लिए बिहटा, दनियावां, खुशरुपुर, नौबतपुर व फतुहा का चयन किया है.
मनेर से लेकर पटना वाया पटना बंका घाट तक 42 किमी की फोर लेन सड़क का करना है निर्माण
– जनवरी तक बनाया जायेगा प्रोजेक्ट : मास्टर प्लान 2031 के लिए प्राधिकार समिति ने मास्टर कंस्लटेंट रखने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. कुल 60 दिनों में पूरे 1170 वर्ग फुट को तीन फेज में बांट कर डिजिटल प्रोजेक्ट तैयार कर लिया जायेगा. जनवरी तक डिजिटल प्रोजेक्ट बन जायेगा.
ड्रोन मैपिंग व 80 मीटर की मुख्य सड़क के निर्माण की पिलरिंग का काम शुरू कर लिया गया. जनवरी तक पूरे क्षेत्र का फाइनल प्रपोजल बनाकर मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट रखी जायेगी.
– राजेश मीना, सीइओ महानगर योजना समिति प्राधिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें