Advertisement
बिहार : बम बना रहे अपराधी की धमाके में मौत
वारदात : मोकामा में तैयार कर दूसरी जगह प्लांट करने की कर रहे थे तैयारी घटना स्थल से डेटोनेटर बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप गैंगवार और नक्सली हमले का शक मान पुलिस कर रही छानबीन मोकामा : मोकामा थाना अन्तर्गत टोला गंगा प्रसाद, कन्हायपुर में बम बनाने के दौरान अचानक हुए विस्फोट के […]
वारदात : मोकामा में तैयार कर दूसरी जगह प्लांट करने की कर रहे थे तैयारी
घटना स्थल से डेटोनेटर बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप
गैंगवार और नक्सली हमले का शक मान पुलिस कर रही छानबीन
मोकामा : मोकामा थाना अन्तर्गत टोला गंगा प्रसाद, कन्हायपुर में बम बनाने के दौरान अचानक हुए विस्फोट के कारण एक अपराधी की मौत हो गयी और दो अन्य जख्मी हो गये. यह घटना रविवार की सुबह तकरीबन सात बजे हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी सोमवार की दोपहर को मिली. घटना स्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को केले के बागान से एक क्षत-विक्षत शव के अलावा क्षतिग्रस्त डेटोनेटर, वायर आदि सामान बिखरा हुआ मिला है. अनुमान है कि बम प्लांट कर बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से अपराधी जुटे थे.
लेकिन, बम तैयार करने के दौरान अचानक वायर के शॉर्ट होने से जोरदार धमाका हुआ होगा. इससे एक अपराधी के कमर से सीने तक के चीथड़े उड़ गये. थानाध्यक्ष कैसर आलम ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. घटना स्थल से मिले साक्ष्यों से घटना की छानबीन की जा रही है. घटना स्थल से थोड़ी दूर खेत से जूता व चप्पल बरामद हुआ है. अपराधियों के जूते खेत में पानी को लेकर फंस गए थे. अनुमान है कि अपराधियों की संख्या पांच-छह है.
घटना से अनजान रहे लोग, दूसरे दिन शौच के लिए जाने के दौरान मिली जानकारी
टोला गंगा प्रसाद में हुए बम धमाके में अपराधी की मौत की खबर से स्थानीय लोग अनजान रहे. धमाके की आवाज पर लोगों का कहना है कि रविवार की सुबह जोरदार आवाज सुनाई दी थी, लेकिन लोगों को लगा कि किसी भारी वाहन का टायर फटा है. इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. हालांकि खेत में काम कर रहे मजदूरों ने तीन-चार युवकों को रेलवे लाइन की ओर भागते हुए देखा था. घटना के दूसरे दिन शौच के लिये गये लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो मामला खुलकर सामने आया. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में जख्मी युवक की पहचान हुई है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
डेटोनेटर का नक्सली करते हैं इस्तेमाल
डेटोनेटर बम का खासतौर पर नक्सली इस्तेमाल करते हैं. इसे प्लांट कर वाहनों को निशाना बनाया जाता है. डेटोनेटर से जुड़े वायर को शॉर्ट कर धमाका कराया जाता है. घटना स्थल पर टुकड़ी में बंटा काले रंग का बैग बरामद हुआ है. इससे अनुमान लग रहा है कि बम तैयार किसी दूसरे जगह प्लांट करने की तैयारी थी.
ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार अज्ञात युवक गत पांच दिनों से गांव में घूम रहे थे. वहीं ग्रामीणों को उन्होंने टाल इलाके में बोरिंग करने का झांसा दिया था.
बड़ी वारदात की फिराक में अपराधी
डेटोनेटर बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं आसपास के इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का मानना है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. दुर्भाग्यवश वारदात से पहले ही बम विस्फोट कर गया. बताया जा रहा है कि कुख्यात श्यामसुंदर घटना स्थल से थोड़ी दूर पगडंडी से आवागमन करता था. उसे निशाना बनाने के लिये विरोधी गुट साजिश कर सकते हैं.
विस्फोट से थोड़ी देर बाद गुजरा था विधायक का काफिला
दो गुटों के बीच बर्चस्व की लड़ाई और नक्सल हमले की साजिश के साथ यह भी चर्चा है कि विस्फोट के थोड़ी ही देर बाद मोकामा विधायक का काफिला एनएच 31 से गुजरा था. घटना स्थल से एनएच करीब दो सौ मीटर की दूरी पर है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना स्थल पर मौजूद अपराधियों की गिरफ्तारी से ही उनके मकसद का खुलासा हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement