बक्सर समेत 10 जिलों में हुआ जदयू का कार्यक्रम
बक्सर/पटना : नीतीश सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. हर क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है. विधि व्यवस्था भी अच्छी हो रही है. सामाजिक परिवर्तन के लिए राज्य सरकार के कार्यों में सभी लोग बढ़-चढ़ कर साथ दें.
सामाजिक परिवर्तन से देश और बिहार आगे बढ़ेगा. उक्त बातें बक्सर के नगर भवन में जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, शराबबंदी, महिलाओं को आरक्षण तथा दहेज को लेकर कई कार्य किये गये हैं. इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है.
कार्यक्रम का उद्घाटन वशिष्ठ नारायण सिंह, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, डुमरांव विधायक ददन पहलवान, संगठन प्रभारी सह अगियांव विधायक प्रभुनाथ राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.आज नौ जिलों में होगा सम्मेलन अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, समस्तीपुर, शेखपुरा, अरवल, सासाराम और सीतामढ़ी.