पटना : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पटना रेलवे जंक्शन के सामने गोलंबर परिसर में आयोजित एक राजकीय समारोह के दौरान मलिक और नीतीश ने नेहरू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
समारोह में मौजूद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक श्याम रजक सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी नेहरू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया.