7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : राजद पॉलिटिकल पार्टी नहीं लालू प्रसाद की निजी संपत्ति है : नीतीश कुमार

लालू प्रसाद के राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए इकलौता नामांकन करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद लालू प्रसाद की पॉलिटिकल पार्टी नहीं है, यह तो उनकी निजी व पारिवारिक संपत्ति है. पिछले साल भी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. हर साल चुनाव कराने […]

लालू प्रसाद के राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए इकलौता नामांकन करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद लालू प्रसाद की पॉलिटिकल पार्टी नहीं है, यह तो उनकी निजी व पारिवारिक संपत्ति है. पिछले साल भी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. हर साल चुनाव कराने के लिए हो सकता है उनकी पार्टी के संविधान में कुछ होगा.
यह तो सिर्फ औपचारिकता है. पहले इकलौता नामांकन, फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे फिर कार्यकारिणी की बैठक बुलायेंगे. यह सब होशियारी वे मीडिया में स्पेश लेने के लिए कर रहे हैं. पहले वे मीडिया के डार्लिंग थे और अबपोस्टर ब्वॉय बन गये हैं. कैसे छपा जाता है और कैसे सुर्खियों में रहा जाता है, लालू प्रसाद को छात्र जीवन से मालूम है. उनकी पार्टी में किसी दूसरे का कोई स्थान भी नहीं है.
जो लोग उनके साथ गये हैं, उन्हें यह मालूम है. वे जो बात करते हैं, उस पर अमल भी नहीं करते हैं. मुद्दे पर बहस हो तो वे भाग ले सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत आरोप व ओछे शब्दों का प्रयोग अच्छी राजनीतिक के लिए उचित नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा, लालू प्रसाद को विकास के काम से कोई लेना-देना नहीं है. जिस प्रकार वे घटिया शब्दों प्रयोग करते हैं, ओछा व्यवहार करते हैं, वैसा मैं नहीं कर सकता हूं. जदयू के प्रवक्ताओं को भी उनकी टिप्पणियों पर नहीं बोलने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में राजद को इतनी सीटें आ गयीं, लेकिन अगला चुनाव होने दीजिए वे बैक टू पैवेलियन हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें