Advertisement
बिहार : भाजपा ने भी शुरू की मिशन-2019 की तैयारी, होगा यह नया प्रयोग…
पटना : भाजपा के मिशन 2019 में पन्ना (पेज) वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. हिमाचल और गुजरात के तर्ज पर यहां भी अभी से ही पन्ना वर्कर को संगठन को गति देने की जिम्मेदारी मिलेगी. पार्टी की रणनीति है कि लोकसभा चुनाव के पहले तक पार्टी के नेता या प्रमुख कार्यकर्ता एक-एक मतदाता तक पहुंच जाएं. […]
पटना : भाजपा के मिशन 2019 में पन्ना (पेज) वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. हिमाचल और गुजरात के तर्ज पर यहां भी अभी से ही पन्ना वर्कर को संगठन को गति देने की जिम्मेदारी मिलेगी. पार्टी की रणनीति है कि लोकसभा चुनाव के पहले तक पार्टी के नेता या प्रमुख कार्यकर्ता एक-एक मतदाता तक पहुंच जाएं.
राज्य में करीब सात करोड़ मतदाता हैं और 62 हजार से अधिक मतदान केंद्र हैं. हिमाचल प्रदेश के चुनाव में पन्ना प्रभारियों ने अहम रोल निभाया. गुजरात के चुनाव में भी इनको अहम जिम्मेदारी मिली है. अब बिहार में भी इस प्रयोग को लागू किया जायेगा. इसके लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
अभी पार्टी विस्तारकों के जरिये संगठन को गति दे रही है. पिछले िदनों विस्तारकों के काम-काज की समीक्षा भी हुई थी. भाजपा के सांगठनिक ढांचे में अब बूथ कमेटी के ऊपर शक्ति केंद्र जो पंचायत स्तर पर होता है और उसके ऊपर मंडल और जिला इकाई है.
सात लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को मिलेगी िजम्मेदारी
जानकार बताते हैं कि सात लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को पन्ना वर्कर की जिम्मेदारी मिलेगी. ये लोग बूथ स्तर के कार्यकर्ता होंगे. ये जिस पन्ने के प्रभारी होंगे उस पन्ने के सभी मतदाता के घर पर जाकर उनसे संपर्क करेंगे. उनको केंद्र सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि पन्ना वर्कर के जरिये पार्टी एक-एक व्यक्ति तक अपना संपर्क स्थापित कर लेगी.
लेकिन पार्टी का कोई भी नेता अभी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि पिछले दिनों प्रदेश स्तर पर पार्टी और संघ के बीच हुई समन्वय बैठक में इस पर चर्चा हुई थी. पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव तीन दिनों के प्रवास पर बिहार आये थे.
उन्होंने बूथ कमेटी की बैठक में भी भाग लिया था. इस बैठक में भी इस तरह के सांगठनिक ढांचे पर चर्चा हुई थी. अब इसको जमीन पर उतारने की तैयारी चल रही है. सभी जिलाध्यक्षों को जल्द से जल्द बूथ कमेटी गठित करने को कहा गया है, ताकि पन्ना वर्कर को जिम्मेदारी दी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement