30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों का राजगीर में होने वाला दो दिवसीय सम्मेलन रद्द

पटना: देश के सभी राज्यों एवं केंद्र प्रशासित प्रदेशों के विद्युत, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. यह सम्मेलन आगामी 10 और 11 नवंबर को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित होने वाला था. पत्र सूचना कार्यालय में केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं […]

पटना: देश के सभी राज्यों एवं केंद्र प्रशासित प्रदेशों के विद्युत, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. यह सम्मेलन आगामी 10 और 11 नवंबर को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित होने वाला था. पत्र सूचना कार्यालय में केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर महानिदेशक :मीडिया एंड कम्युनिकेशन: राजेश मलहोत्रा ने आज बताया कि उक्त सम्मेलन को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है.

इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह करने वाले थे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के ऊर्जा, निबंधन एवं मद्यनिषेध मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव सहित देश के अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्री अथवा प्रतिनिधि भाग लेने वाले थे. इस सम्मेलन का आयोजन बिहार में पहली बार किया जा रहा था. यह सम्मेलन साल में दो बार होता है. पिछला आयोजन नयी दिल्ली में 4 एवं 5 मई को आयोजित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें