पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने संगठनात्मक चुनाव के अंतिम चरण में भावी रणनीति का ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में फिर से परिवर्तन रैली होगी. लोकसभा चुनाव के पहले यह रैली होगी.
उन्होंने कहा कि रैली का नाम नीतीश भाजपा हटाओ, सारे घपले की जांच कराओ होगा. इस रैली में नीतीश कुमार और भाजपा को फाइनल कर देंगे. लालू प्रसाद सोमवार को राजद राज्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा को रोकने के लिए नीतीश कुमार को नेता चुनना उनकी भूल थी.
उन्होेंने कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण की बात पहले से थी. नीतीश कुमार आउटसोर्सिंग में आरक्षण पर बात बना रहे हैं. बिहार में कोई कारखाना नहीं है. अगर नीतीश कुमार आरक्षण के हिमायती हैं तो भाजपा से आरक्षण को लागू कराएं.
