24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सुरक्षा के मामले में बिहार सबसे असुरक्षित, गोवा अव्वल

पटना : महिला सुरक्षा के मामले में सबसे खराब स्थिति बिहार की है. ‘प्लान इंडिया’ द्वारा तैयार की गयी लिंग भेद्यता सूचकांक (जेंडर वल्नरेबिलिटी इंडेक्स यानी जीवीआई) में यह खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक नवंबर को जारी किया. देश के 30 राज्यों की इस सूची में […]

पटना : महिला सुरक्षा के मामले में सबसे खराब स्थिति बिहार की है. ‘प्लान इंडिया’ द्वारा तैयार की गयी लिंग भेद्यता सूचकांक (जेंडर वल्नरेबिलिटी इंडेक्स यानी जीवीआई) में यह खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक नवंबर को जारी किया. देश के 30 राज्यों की इस सूची में बिहार अंतिम पायदान पर है. इससे ऊपर यानी 29वें स्थान पर भाजपा शासित उत्तर प्रदेश का स्थान है. 28वें स्थान पर दिल्ली और 27वें स्थान पर दिल्ली है. स्टडी का डाटासेट 170 संकेतों पर आधारित है. इसमें 2011 की जनगणना भी शामिल है. मालूम हो कि अंतिम चार राज्यों में से तीन राज्यों में अभी एनडीए शासित और चौथे राज्य दिल्ली में ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार है.

‘प्लान इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के लिए देश में सबसे सुरक्षित राज्य गोवा है. वहीं, दूसरे स्थान पर केरल, तीसरे पर मिजोरम, चौथे पर सिक्किम और पांचवें नंबर पर मणिपुर को स्थान दिया गया है. देश के 30 राज्यों की इस सूची में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित बिहार है. इसे 30वां स्थान मिला है. वहीं, 29वें स्थान पर उत्तर प्रदेश, 28वें स्थान पर दिल्ली और 27वें स्थान पर झारखंड को रखा गया है. जहां देश का औसत जीवीआई 0.5314 है, वहीं गोवा का जीवीआई 0.656 है. जीवीआई के तहत राज्यों को शून्य से लेकर एक अंक के पैमाने पर नंबर दिये गये हैं. महिलाओं की सुरक्षा में अव्वल गोवा शिक्षा में पांचवें, स्वास्थ्य में छठे, जीविका कमाने में छठे और गरीबी के मामले में आठवें नंबर पर है. केरल 0.634 जीवीआई के साथ दूसरे स्थान पर है.

बिहार 0.410 जीवीआई के साथ सूची में सबसे नीचे है. रिपोर्ट मे कहा गया है कि बिहार में 39 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में की कर दी जाती है. सर्वे के मुताबिक, 15-19 वर्ष के आयुवर्ग की 12.2 महिलाएं गर्भवती या मां बन चुकीं थीं. वहीं, 0.434 जीवीआई प्राप्त कर उत्तर प्रदेश 29वें स्थान पर है, जबकि दिल्ली को 0.436 जीवीआई स्कोर मिला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा और शिक्षा का रिकॉर्ड बहुत खराब है. सूची में झारखंड 0.450 जीवीआई के साथ 27वें नंबर पर है.

‘प्लान इंडिया’ की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भाग्यश्री डेंगले के मुताबिक, ’18 वर्ष से कम आयु की आबादी में लड़कियों की आबादी लगभग आधी है. लेकिन, भारत में लड़कियों को अलग-अलग स्तर पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.’

हाशिये पर पड़ी महिलाओं के लिए चलेगा अभियान

‘प्लान इंडिया’ की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भाग्यश्री डेंगले ने बताया कि वास्तविकता यह है कि महिलाओं से संबंधित सभी विषय अंतरसंबंधित हैं. उन्होंने कहा कि अभियान ‘प्लान फॉर एवरी चाइल्ड-लीव नो गर्ल बिहाइंड’ के तहत हाशिये पर पड़ी युवतियों और महिलाओं से संबंधित विषयों पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी, जबकि इसमें महिलाओं की मानव तस्करी एवं उनके खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के उपाय खोजे जायेंगे. साथ ही प्रत्येक वर्ग की बाधाओं के लिए विशिष्ट समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चलाया जायेगा. अभियान के तहत बहस एवं चर्चा के लिए देश के युवाओं को शृंखलाबद्ध तरीके से जोड़ा जायेगा. क्षेत्रीय बहस प्रतियोगिताओं के विजेता यहां होनेवाली तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान अपने विचार और इसके उपाय साझा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें