10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी की बात पर शरमाये लालू के ”युवराज”, कहा- जल्द देंगे खुशखबरी, जानें कहां-कहां लालू यादव ने बेटियों की शादी

पटना : विपक्षी नेताओं पर जम कर प्रहार करनेवाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ‘युवराज’ तेज प्रताप यादव शरमाते भी हैं. जब उनसे शादी की बात की गयी तो उन्होंने शरमाते हुए कहा कि अभी थोड़ा इंतजार कीजिए. जल्द ही खुशखबरी मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि शादी होनी ही है, इसकी सूचना जल्दी ही […]

पटना : विपक्षी नेताओं पर जम कर प्रहार करनेवाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ‘युवराज’ तेज प्रताप यादव शरमाते भी हैं. जब उनसे शादी की बात की गयी तो उन्होंने शरमाते हुए कहा कि अभी थोड़ा इंतजार कीजिए. जल्द ही खुशखबरी मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि शादी होनी ही है, इसकी सूचना जल्दी ही मिल जायेगी. मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. अबतेज प्रताप की बातों से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही लालू-राबड़ी के घर शहनाई बजनेवाली है. अब लालू प्रसाद के दोनोंपुत्रों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की शादी करनी है. तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और तेजस्वी यादव सूबे के उप मुख्यमंत्री रहे चुके हैं. तेज प्रताप यादव बड़े हैं, इसलिए उनकी शादी जल्द किये जाने की भी बात हो रही है.

इससे पहले भी तेज प्रताप यादव पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शादी के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में सीबीआई छापों पर चुटकी लेते हुए कहा था कि मेरी शादी में सीबीआई समेत ‘भूत-पिशाच’ भी आयेंगे. हालांकि, वह नवंबर में शादी करने की बात भी कह चुके हैं. लेकिन, सरकार में नहीं रहने के कारण शायद उन्होंने शादी के बारे में इरादा बदल लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दो अक्तूबर, 2017 को शुरू किये गये दहेज विरोधी सवाल पर भी उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर बेटी का पिता दहेज देना चाहेगा, तो कोई कैसे रोक सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव की शादी कब और कैसे होती है.

कब-कब और कहां-कहां लालू प्रसाद ने बेटियों की शादी

बेटी नंबर 1 : मीसा भारती

लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी की शादी वर्ष 1999 में इन्फोसिस में कंप्यूटर इंजीनियर, बिहटा निवासी शैलेश कुमार यादव के साथ हुई है.

बेटी नंबर 2 : रोहणी यादव

लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी रोहणी की शादी वर्ष 2002 में यूएसए में कंप्यूटर इंजीनियर समरेश यादव से हुई है.

बेटी नंबर 3 : चंदा यादव

लालू प्रसाद यादव ने अपनी तीसरी बेटी चंदा यादव की शादी वर्ष 2006 में एयर इंडिया में पायलट विक्रम सिंह से की थी.

बेटी नंबर 4 : रागिनी यादव

रागिनी यादव लालू-राबड़ी की चौथी हैं. रागिनी की शादी जनवरी 2012 में गाजियाबाद से सपा विधायक (अब कांग्रेस) जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल सिंह से की थी.

बेटी नंबर 5 : हेमा यादव

हरियाणा के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखनेवाले विनीत यादव से लालू प्रसाद की पांचवीं बेटी हेमा यादव की शादी मार्च 2012 में हुई थी.

बेटी नंबर 6 : अनुष्का यादव

हरियाणा युवा कांग्रेस कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टेन अजय सिंह के पुत्र चिरंजीव राव से अप्रैल 2012 में हुई थी.

बेटी नंबर 7 : राजलक्ष्मी यादव

राजलक्ष्मी यादव लालू-राबड़ी की सबसे छोटी बेटी व अंतिम संतान है. राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के भतीजे और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव से वर्ष 2016 में हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel