20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : जीपीएस बतायेगा आपके घर से घाट तक की दूरी…ऐसे देख सकते है

पटना : छठपूजा मोबाइल एप शनिवार को लांच कर दिया गया है, जिसे पिछले वर्ष की तुलना में अपडेट किया गया है. जिसमें प्रशासनिक तैयारी से लेकर आपदा में कहां किस नंबर पर फोन करें, इसकी पूरी जानकारी दी गयी है. Chhath Puja Pat-a Mobile-App Google Play Store में उपलब्ध है. एप लोड करने के […]

पटना : छठपूजा मोबाइल एप शनिवार को लांच कर दिया गया है, जिसे पिछले वर्ष की तुलना में अपडेट किया गया है. जिसमें प्रशासनिक तैयारी से लेकर आपदा में कहां किस नंबर पर फोन करें, इसकी पूरी जानकारी दी गयी है. Chhath Puja Pat-a Mobile-App Google Play Store में उपलब्ध है.
एप लोड करने के बाद जीपीएस सिस्टम से छठ घाटों की दूरी का पता लग जायेगा. एप को लांच करते हुए डीएम एसके अग्रवाल ने कहा कि मोबाइल एप में घाटों के जोनल इंचार्ज का नाम, पदनाम व नंबर रहेंगे. घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, चिकित्सा दल व अन्य विभागीय कर्मियों की जानकारी रहेगी. पहली बार जीपीएस नेविगेशन सुविधा का लाभ लेकर श्रद्धालुओं को दिया गया है, जिसके माध्यम से घाटों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की भी पूरी जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि खतरनाक घाटों के बारे में दी गयी जानकारी से सुरक्षित घाटों पर जाने में सहूलियत हाेगी.
एप डाउनलोड करने से ये होगी सुविधाएं
एप में आॅडियो मैसेज के माध्यम से घाटों पर बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी
घाटों पर पार्किंग की सुविधा के संबंध में भी रहेगी पूरी जानकारी. अशोक राजपथ से घाट स्थित पार्किंग व घाटों की दूरी की पूरी जानकारी मिलेगी.
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा व्यवस्था सहित विद्युत विभाग, नगर निगम व बुडको से संबंधित पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर रहेंगे. एप में घाटों का नक्शा भी उपलब्ध रहेगा.
छठपूजा की महत्ता की जानकारी दी गयी है. छठपूजा से संबंधित वीडियो गानों का भी आनंद ले सकते हैं
मोबाइल एप के बारे में फीडबैक देने की भी सुविधा रहेगी
विशेष रूप से यह मोबाइल एप्लीकेशन दूर से आनेवाले प्रवासी बिहारियों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी, जो स्थानीय रास्तों से पूरी तरह परिचित नहीं होते हैंएप में फीडबैक की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है, कोई भी व्यक्ति अपना फीडबैक दे सकता है
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel