पटना : पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित राजद की रैली में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने का आह्वान किया लेकिन इसकी चमक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती जैसे नेताओं की अनुपस्थिति के करण फीकी रही.
उपमुख्यमंत्री मोदी ने ट्वीट कर राजद की रैली के बारे कहा…
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नहीं पहुंचने को लेकर राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के पुत्र ने सोशल मीडिया पर सफाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर राहुल गांधी का एक पत्र जारी किया और कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रैली के लिए संदेश भेजा है. इस पत्र में लिखा हुआ है कि मुझे बेहद खुशी है कि आपने 27 अगस्त को पटना में विशाल रैली का आयोजन किया जिसमे समान विचारधारा के नेता शामिल हो रहे हैं….. पत्र के अंत में राहुल गांधी ने लिखा कि मेरी दिली इच्छा थी कि रैली में शामिल होऊं लेकिन मुझे एक आधिकारिक दौरे पर नार्वे जाना पड़ रहा है.
RJD रैली : लालू बोले- दोबारा सत्ता में नहीं अायेंगे नीतीश, इस बार बनेगी राजद की सरकार
हम आपके सामने राहुल गांधी का वह पत्र पेश कर रहे हैं जिसे तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है.
Congress VP Rahul Gandhi Ji's message for Rally . #DeshBachao @OfficeOfRG pic.twitter.com/blg3zy17Jc
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 27, 2017