17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : …जब नशे में धुत वाहन चालक घुसा सीएम नीतीश कुमार के कारकेड में..तो जानिए क्‍या हुआ

बाढ़ : मंगलवार को पटना से पूर्णिया जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की सुरक्षा घेरे में बाढ़ के गुलाबबाग चौक के पास एनएच- 31 पर मंगलवार को अनियंत्रित पिकअप वैन अचानक तेज रफ्तार से घुस गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. काफिले में ड्यूटी कर रहे कई पुलिसकर्मियों भाग कर अपनी जान […]

बाढ़ : मंगलवार को पटना से पूर्णिया जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की सुरक्षा घेरे में बाढ़ के गुलाबबाग चौक के पास एनएच- 31 पर मंगलवार को अनियंत्रित पिकअप वैन अचानक तेज रफ्तार से घुस गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. काफिले में ड्यूटी कर रहे कई पुलिसकर्मियों भाग कर अपनी जान बचायी. जानकारी होते ही ग्रामीण एसपी सहित कई आलाधिकारी ने घटना की जांच की. वहीं, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार का कारकेड दोपहर करीब एक बजे बाढ़ से गुजरा. इसी दौरान जब कारकेड गुलाबबाग चौक के पास पहुंचा. मुख्यमंत्री का वाहन गुजरने के बाद काफिले के पिछले हिस्से में अचानक पिकअप वैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए घुस गया. इस दौरान मौके पर तैनात बाढ़ थाने के एएसआइ दिलीप राम सहित कई पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इसके बाद पुलिस ने दूसरे वाहन से ओवरटेक कर करीब सौ मीटर खदेड़ कर पिकअप वैन को कब्जे में कर लिया.

नशे में धुत गिरफ्तार चालक की पहचान बाढ़ थाने के बेढ़ना गांव निवासी मनजीत सिंह के रूप में की गयी है. वह मोकामा के मेकरा से अपने गांव लौट रहा था. पिकअप वैन पर दुध का कारोबार किया जा रहा है. इस वैन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं है. पुलिस ने चालक के नशे की जांच ब्रेथएनलाइजर से की, जिसमें उच्च मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई है. इसका स्तर 222.8 एमजी निकला है. पुलिस ने चालक की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करायी है. जहां पर उसका बल्ड सेंपल भी लिया गया है.

बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में पुलिस पदाधिकारी एएसआइ दिलीप राम के बयान पर आरोपित वाहन चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें