11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा : सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के शेखोपुर सराय – शेखपुरा सड़क मार्ग के निकट मटोखर गांव निवासी बाइक सवार जीजा – साले को एक अनियंत्रित केजविल लगे ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस घटना में शहर के कमिश्नरी बाजार निवासी उपेंद्र मालाकार के 25 वर्षीय पुत्र संदीप की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही मौत […]

शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के शेखोपुर सराय – शेखपुरा सड़क मार्ग के निकट मटोखर गांव निवासी बाइक सवार जीजा – साले को एक अनियंत्रित केजविल लगे ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस घटना में शहर के कमिश्नरी बाजार निवासी उपेंद्र मालाकार के 25 वर्षीय पुत्र संदीप की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही मौत हो गयी. जबकि इसी घटना में मृतक का शाला व भागलपुर के सलोखर गांव निवासी विनय मालाकार का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना से आक्रोश परिजन एवं मुहल्ले के लोगो ने सदर अस्पताल गेट पर ही मुख्य सड़क मार्ग को बाधित कर दिया.

इस मौके पर डीएम एवं एसपी के साथ-साथ शेखपुरा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे परिजनों ने हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ने में पुलिस परलापरवाही का आरोप लगाया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक साले के साथ मटोखर दरगाह पर पूजा करने जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से खेत जोत कर आ रही केजविल लगे ट्रैक्टर चालक बाइक सवार के द्वारा हॉर्न बजाने के बाद भी वह सामने नहीं देख सका. ट्रैक्टर चालक तेज ध्वनि में बाजा बजाने के कारण बाइक सवार के हॉर्न की आवाज नहीं सुन सका. इसी क्रम में दूसरी ओर ध्यान होने के कारण जब काफी नजदीक पहुंचा तब ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे से निकलने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को केजभील से रौंद दिया.

घटना में मृतक के बाइक की परखच्चे उड़ गये. जबकि गंभीर अवस्था में मृतक और उनके साले को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में जख्मी संंदीप करीब 15 मिनट के उपचार के बाद दम तोड़ दिया. इस घटना ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि सुबह करीब 9:30 बजे की घटना में हादसे की सूचना तीन बार जाकर टाउन थाना पुलिस को दिया गया. लेकिन वह समय पर सक्रिय नहीं हो सके जिसके कारण आरोपी ट्रैक्टर चालक वहां से भाग निकला. \

यह भी पढ़ें-
परिणाम घोषित : फतुहा नप चुनाव में महिलाओं का दबदबा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें