13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

103 नये पुल और 33.65 किमी सड़क का होगा निर्माण

बिहार में ग्रामीण सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ-III) के तहत 2024-25 के लिए 367.94 करोड़ की नयी योजनाओं को मंजूरी दी है.

सड़कों के रखरखाव के लिए अतिरिक्त 230 करोड़ मंजूर संवाददाता,पटना बिहार में ग्रामीण सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ-III) के तहत 2024-25 के लिए 367.94 करोड़ की नयी योजनाओं को मंजूरी दी है. इन योजनाओं के अंतर्गत राज्य में पांच नयी सड़कों के साथ 103 पुलों का निर्माण होगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत और टिकाऊ सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा. इस पहल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सूबे की सड़कों को चाक चौबंद करने के संकल्प को और मजबूती मिलेगी. निविदा प्रक्रिया शुरू, इच्छुक एजेंसियों से मांगे गये प्रस्ताव : इन परियोजनाओं के तहत कुल 33.65 किलोमीटर लंबी सड़कों और 3891.17 मीटर लंबे पुलों का निर्माण किया जायेगा. स्वीकृत राशि में से 214 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से और 153.94 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से वहन किये जायेंगे. इन योजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गयी है और इच्छुक एजेंसियों से पांच मई तक प्रस्ताव मांगे गये हैं. इसके अतिरिक्त बिहार सरकार को 2023-24 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 138 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त हुई है. इस राशि के साथ राज्य सरकार 92 करोड़ का अंशदान देगी. इससे कुल 230 करोड़ की राशि सड़कों के पीरियोडिक मेंटेनेंस पर खर्च की जायेगी. यह रखरखाव कार्य उन सड़कों पर किये जायेंगे, जिनकी पंचवर्षीय माॅनीटरिंग अवधि पूरी हो चुकी है. जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य के हर गांव को सुदृढ़, सुरक्षित और हर मौसम में उपयोगी सड़कों से जोड़ना है. विभाग ने बताया कि योजनाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जल्द ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel