21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावा पेश करने को तेजस्वी ने राज्यपाल से मांगा समय

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार की देर रात राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट िकया कि राजद सबसे बड़ा दल है. इसलिए सबसे पहले सरकार बनाने का अवसर हमें मिलना चाहिए. […]

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार की देर रात राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी सरकार बनाने का दावा किया है.

उन्होंने ट्वीट िकया कि राजद सबसे बड़ा दल है. इसलिए सबसे पहले सरकार बनाने का अवसर हमें मिलना चाहिए. इसके लिए हमने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से समय मांगा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के खिलाफ चुन कर आये जदयू विधायकों का भी हमें समर्थन मिलेगा. इसके पहले रांची जाने के दौरान रास्ते में लालू प्रसाद ने भी कहा कि राजद लार्जेस्ट पार्टी. हमको सरकार बनाने का पहला मौका मिले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ ढोंग कर रहे हैं, वह सत्ता के बिना नहीं रह सकते. इतिहास नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगा. नीतीश का कदम धोखा है, हम धोखा नहीं देते.

ये (नीतीश कुमार) रणछोड़ निकले. प्रणाम करके बेवकूफ समझते हैं. निर्वतमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अब विरोधी दल के नेता होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस्तीफा देने के बाद राज्य महागंठबंधन सरकार सत्ता से बाहर हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए में चले जाने के बाद विधान सभा में राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव विरोधी दल के नेता होंगे. विधानसभा में राजद के सबसे अधिक 80 विधायक हैं. शपथग्रहण समारोह के बाद विधानसभा के पहले सत्र का नजारा बदला होगा. 20 माह तक महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव की विधानसभा में सीट मुख्यमंत्री की बगल की होती थी. सत्ता से बाहर होने के बाद अब वह विरोधी दल के नेता के रूप में काम करेंगे.

माॅनसून सत्र स्थगित

पटना. 28 जुलाई से आरंभ होने वाला बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र स्थगित हो गया है. इस सत्र के दौरान कई विधायी व वित्तीय कार्य होने थे. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अब सत्र का कोई मतलब नहीं रह जाता है. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें