22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश का इस्तीफा : पीएम के ट्वीट पर नीतीश ने कहा- तहेदिल से धन्यवाद

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे के साथ ही कयासों का दौर खत्म हो गया है. इस बीच सबकी निगाहें आगे की घटनाक्रम पर है. हम आपकों बिहार की राजनीति में आये इस महत्वपूर्ण मोड़ के बाद होने वाले घटनाक्रमों की पल -पल की जानकारी […]

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे के साथ ही कयासों का दौर खत्म हो गया है. इस बीच सबकी निगाहें आगे की घटनाक्रम पर है. हम आपकों बिहार की राजनीति में आये इस महत्वपूर्ण मोड़ के बाद होने वाले घटनाक्रमों की पल -पल की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

9:51PM : सीएम आवास में भाजपा और जदयू के विधायकों की होगी बैठक

9:35PM : कल भाजपा के दो पर्यवेक्षक जेपी नड्डा और अनिल जैन पटना जायेंगे.

9:32PM: बिहार भाजपा विधायक दल ने नीतीश को समर्थन देने का फैसला लिया है.

9:08PM : सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा जदयू को समर्थन देगी. सुशील मोदी राजभवन गवर्नर से मिलने जा रहे हैं.

9:07PM:नीतीश ने किया ट्वीट – हमने जो निर्णय लिया उसपर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद

9:04PM:कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा गठबंधन को बिहार के जनादेश का सम्मान करना चाहिए. पांच साल के लिए जनता ने जनादेश दिया है हमें

8:34 PM : लालू द्वारा नीतीश पर हत्या के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार का हिमालय जैसे विराट व्यक्तित्व से परीचित है.

8:29PM:हमें इस बात का अफसोस है कि हमनें 20 महीने ऐसे शख्स के साथ गुजारे, जिसके लिए जरूरत पड़ी तो हम प्रयाश्चित करेंगे : केसी त्यागी

8:19PM :भाजपा संसदीय दल की बैठक खत्म. जेपी नड्डा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती है. हमने बिहार में तीन लोगों की समिति बनायी है. इस कमिटी में सुशील मोदी, प्रेम कुमार और नित्यानंद राय होंगे. इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखेंगे और विधायकों की राय जानकर केंद्रीय नेतृत्व को सूचित करेगी.

8:08PM : तेजस्वी से सब डर गये.नीतीश पहले से ही भाजपा के साथ थे, बीच में डायवोर्स हो गया था अब फिर साथ चले गये : लालू

8:02PM :लालू ने कहा – भ्रष्टाचार से बड़ा अत्याचार है. क्या सेटिंग है सब मिले हुए हैं आरएसएस से, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत ट्वीट कर दिया. हम ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे, नीतीश ने कहा कि आपका बहुत आशीर्वाद रहा है. अब नहीं चल पायेगा. हम राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते हैं. कल बिठाइये जदयू का एमएलए, राजद और कांग्रेस एमएलए रहेगा. न आप रहियेगा न तेजस्वी रहेगा. नया मुख्यमंत्री चुनिए, जनता के मैंडेट को पांच साल तक पूरा कीजिये.

7:58PM:नीतीश कुमार पर 302 का केस व आर्म्स एक्ट का मामला है. पूरी जिम्मेदारी के साथ बोल रहा हूं : लालू यादव

7:55PM :मैंने नीतीश से रात में 40 मिनट तक बात की थी. मैंने नीतीश से कहा कि जो भी समस्या है. आपस में बैठ कर बात कर लेंगे.

7:54PM :नीतीश के इस्तीफे के बाद लालू प्रसाद कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस – लालू ने कहा कि नीतीश ने कहा कि मिट्टी में मिल जायेंगे. भाजपा से हाथ नहीं मिलायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं संघ मुक्त भारत बनाना चाहता हूं.

7:47PM :राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन को बचाने की पूरी कोशिश होगी. महागठबंधन को बचाकर रखेंगे.भ्रष्टाचार का उपचार त्यागपत्र नहीं है. भ्रष्टाचार का ईलाज कार्रवाई है. बीजेपी लार टपका रही थी.

7:28 PM : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है. जदयू के इस फैसले का स्वागत करता हूं. विधानमंडल के बैठक में मुझे (सुशील मोदी), नित्यानंद राय व प्रेम कुमार तीन लोगों की समिति गठित की गयी है, जो पार्टी के विधायकों की राय जानेगी.तीन लोगों की यह टीम हमारी केंद्रीय नेतृत्व और बिहार भाजपा के बीच सेतु का काम करेगी.

7:27PM :भाजपा के संसदीय दल की बैठक जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली व अनंत कुमार बैठक में पहुंचे. बिहार में बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों में लिया जा सकता है कोई महत्वपूर्ण फैसला

7:20PM :देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की माँग है : नरेंद्र मोदी

7:15PM :नीतीश के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ताबड़तोड़ ट्वीट, पीएम मोदी ने कहा – भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई.सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.

7:13PM : मैंने इस्तीफा के पहले कांग्रेस के राज्य प्रभारी सीपी जोशी व राजद सुप्रीमो लालू यादव को सूचित कर दिया है :नीतीश कुमार

7:10PM : नीतीश ने कहा कि मैं किसी को दोष नहीं दूंगा, जो मुझ पर दोष देना चाहते हैं,वह स्वतंत्र हैं.आगे क्या होगा, आगे देखिए. एक चीज़ पर तार्किक परिणति हो गयी. आगे कुछ भी चीज बिहार के हित में होगी तो ज़रूर फ़ैसला लेंगे: नीतीश कुमार

7:09PM :बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश

7:03PM : मैंने नोटबंदी का समर्थन किया था तो मुझ पर तरह – तरह के आरोप मढ़े गये . मेरा कमिटमेंट बिहार के प्रति है और बिहार के लोगों के प्रति है. मैं उस कमिटमेंट को ऐसी परिस्थिति में आगे बढ़ा नहीं सकता हूं, तो ऐसे कुर्सी पर बैठने का कोई मतलब नहीं है. अगर हम अपने मान्यताओं के अनुरूप अपने आचरण को प्रदर्शित नहीं कर सकते तो सरकार का कोई मतलब नहीं.

7:00PM: हम विपक्षी एकता के समर्थक हैं लेकिन जब ये वातावरण बन गया है, तो हमारी क्या भूमिका है. मुझे ऐसा लगा कि न कोई सोच है, न कोई एजेंडा है.

6:56PM : नीतीश ने कहा – मैंने अंतरात्मा की आवाज सुनी, अब साथ रहना संभव नहीं था. मैंने हरसंभव कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. जब तक चला सकते थे, चला दिया. मेरे स्वभाव के अनुरूप नहीं था. गांधीजी ने हमेशा कहा है कि धरती पर लोगों की जरूरत की पूर्ति होगी लेकिन लालच की नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें