पटना : बिहार में महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जदयू के प्रवक्ता जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से सफाई देने की मांग कर रहे हैं, वहीं शहर के कई चौक-चौराहों पर जदयू नेताओं के खिलाफ लगे पोस्टर ने नया विवाद शुरू कर दिया है. रातो रात इनकम टैक्स चौराहा, विधानमंडल गोलंबर, गोला […]
पटना : बिहार में महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जदयू के प्रवक्ता जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से सफाई देने की मांग कर रहे हैं, वहीं शहर के कई चौक-चौराहों पर जदयू नेताओं के खिलाफ लगे पोस्टर ने नया विवाद शुरू कर दिया है. रातो रात इनकम टैक्स चौराहा, विधानमंडल गोलंबर, गोला रोड समेत अन्य जगहों पर पोस्टर लगाये गये, जिसमें जदयू के तीन प्रवक्ताओं संजय सिंह, नीरज कुमार, अजय आलोक व विधायक श्याम रजक की तसवीर छपी है और लिखा है कि ‘ये अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं, जबकि इसके लिए नीतीश जी ने मना किया है. उसके बावजूद भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ये सब सुशील मोदी के इशारे पर हो रहा है’.
पोस्टर किसकी ओर से लगाये गये हैं, उसकी चर्चा इसमें नहीं की गयी है. किस प्रेस में इसे तैयार किया गया है इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी है. इधर, पोस्टर लगने के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि यह पोस्टर किसने और क्यों लगायी है उसका जिक्र नहीं किया गया है. पोस्टर लगाकर कोई जदयू की जुबान बंद नहीं कर सकता है. हम सच बोलते हैं और जो सच्चाई है वही बोल रहे हैं. इससे किसी को तकलीफ होती है तो क्या कर सकते हैं.
राजनीतिक एजेंडे के तहत लगाये गये पोस्टर : नीरज
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक एजेंडे के तहत पोस्टर लगाने का काम किया गया है. पोस्टर लगाने से सवाल का जवाब नहीं मिल जाता है. हमारे सवाल अभी भी वहीं हैं, जिन पर आरोप लगे हैं उन्हें सफाई देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसने भी पोस्टर जारी किया वह मूर्ख हैं और उसे शाब्दिक ज्ञान तक नहीं है.
पोस्टर से साबित हुआ कि दाल मेंहै कुछ काला
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि पोस्टर लगाकर मुद्दे को महिमामंडित किया जा रहा है. पोस्टर ने यह साबित कर दिया कि हमारा सवाल पूछना जायज है और पूरे मामले पर दाल में जरूर कुछ काला है. जदयू अपने आदर्शों के लिए कृत संकल्प है. सच बोलती रही है और आगे भी बोलती रहेगी. कोई भी हमारी जुबान बंद नहीं कर सकता है.
बिहार में जब कानून का राज है तो नाम का खुलासा करना चाहिए था कि किसने इसे छपवाया है. जदयू के सवालों का अब तक जवाब नहीं मिला है. अगर किसी पर सीबीआइ आरोप लगाये और वह आइकॉन हो तो राम मनोहर लोहिया की आत्मा जरूर कराह रही होगी.
पोस्टरवार की जानकारी नहीं : पूर्वे
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने जदयू प्रवक्ताओं को लेकर राजधानी में लगाये गये पोस्टरों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि यह पोस्टर किसने लगाया और क्यूं लगाया है. इसकी जानकारी उनको नहीं है. मालूम हो कि राजधानी में कई स्थलों पर जदयू प्रवक्ताओं को लेकर पोस्टर लगाये गये हैं. इसमें अजय आलोक, संजय सिंह, श्याम रजक और नीरज कुमार की तसवीर के साथ उनके अनाप-शनाप बयान देने की बात लिखी गयी है. यह भी लिखा था कि नीतीश कुमार ने मना किया है, उसके बाद भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आगे लिखा है कि और ये सब सुशील मोदी के इशारे पर हो रहा है.