उन्हें आम नागरिकों की तरह सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा. अब तक पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री की हैसियत से लालू-राबड़ी को बिना सुरक्षा जांच के ही रनवे तक प्रवेश की अनुमति थी. उनकी गाड़ी वीआइपी प्रवेश द्वार से सीधे रनवे तक पहुंचती थी. लेकिन, अब उन्हें एयरपोर्ट के बाहर ही रुकना होगा और सुरक्षा के सारे सेंटरों से होकर गुजरना होगा. केंद्र सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है.
सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल की ओर से पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक को इस आशय का पत्र भेजा गया है. शुक्रवार को ही यह पत्र निदेशालय ने उपलब्ध करा दिया है. पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहोरिया ने इसकी पुष्टि की है.

