पटना : शराब के मामले में बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह व सहायक महामंत्री शमशेर खान की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सूत्राें के अनुसार एफएसएल की जांच रिपोर्ट में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है.
अब इन पर विभागीय कार्रवाई तय है और नये उत्पाद नियम के अनुसार बर्खास्तगी भी हो सकती है. तीन मई की देर रात बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने पुलिस लाइन से इन दोनों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन, उन दोनों को अगले ही दिन कोर्ट से जमानत मिल गयी थी. हालांकि, पुलिस ने उन दोनों के ब्लड व यूरिन सैंपल को जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा था. एफएसएल के अधिकारियों के अनुसार दोनों की ही जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है.
सूत्रों के अनुसार, तीन मई की रात को इन दोनों के शराब के नशे में हंगामा होने की सूचना पर बुद्धा कॉलोनी पुलिस पहुंची थी. इस दौरान एसएसपी मनु महाराज से भी प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह की नोकझोंक भी हुई थी. इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थाने में दारोगा मनीष कुमार के बयान के अाधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
