13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी के इस्तीफे के खिलाफ राबड़ी, लालू चाहते हैं जारी रहे गठबंधन

नयी दिल्ली : बिहारमेंमहागठबंधन के प्रमुख घटक दल जदयू और राजद के बीचबढ़ी तल्खी कम होती नहीं दिख रही है.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफेकेमुद्दे पर सूबेमें सियासीघमसान जारी है. इसको लेकर महागठबंधन के जारी रहने पर संशय बरकरार है. इन सबके बीच न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया […]

नयी दिल्ली : बिहारमेंमहागठबंधन के प्रमुख घटक दल जदयू और राजद के बीचबढ़ी तल्खी कम होती नहीं दिख रही है.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफेकेमुद्दे पर सूबेमें सियासीघमसान जारी है. इसको लेकर महागठबंधन के जारी रहने पर संशय बरकरार है. इन सबके बीच न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा दे दें.लेकिन, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पूरी तरह तेजस्वी के इस्तीफे के खिलाफ हैं.

गौरतलब हो किबीतेदिनों लालू परिवार से जुड़े 12 ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारीकेबाद सूबे में उपजे सियासी बवाल के बीच तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांगको लेकर जदयू नेताओं की आेर से लगातार बयानबाजीकीजारहीहै.वहीं, लालू यादव नेइसमामलेपर दो टूक कहदियाहै कि तेजस्वी यादव इस्तीफानहीं देंगे. उन्होंने कहा कि एफआइआरमेंनाम आने के आधार पर इस्तीफानहीं दिया जा सकता है. इसके बाद जदयू और राजद की आेरसे इस मसलेपरमीटिंगभी बुलायी गयी. हालांकि, तमामकोशिशों के बावजूदअब तक इस मसलेपर कोई हल नहीं निकल सका है. राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच बातचीत तक बंद हो गयी है.

वहीं, इस मुद्दे परहालही में संपन्न राजद विधायक दलकीबैठक में पार्टी के नेताओं ने लालू के किसी भी फैसले का समर्थन करने की बात कही है.उधर, जदयूनेताओं ने भी इस मसले पर नीतीश कुमार को किसी भी निर्णय के लिए अधिकृत कर दिया है. जदयू और राजद के बीच इस मसले पर जारी तकरार के बीच कांग्रेस बिहार में महागठबंधन को बचाने के लिए बीचबचाव में उतर गयी है. इससे इस समस्या का कोई हल निकालजाये. हालांकि, अब तक कोईसमाधान नहीं निकाला जा सकाहै. ऐसे में सबकी नजरें नीतीश और लालू पर जा टिकी हैं. संभावना जतायी जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद इस मसले पर दोनों प्रमुख नेताओं की ओर से कोई निर्णय लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel