पटना : बिहार में तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर चलकर रस्साकशी के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. एक क्षेत्रीय चैनल की रिपोर्ट की मानें तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा दे सकते हैं. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक राजद के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रांची से राजद सुप्रीमो के लौटने के बाद तेजस्वी बिहार कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं. टीवी रिपोर्ट में राजद के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने के बाद इस पद पर किसी और को नहीं बिठाया जायेगा.
बताया जा रहा है कि इस पद को किसी को नियुक्त नहीं किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू और नीतीश के बीच मचे इस घमसान के बीच कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. कांग्रेस के सूत्रों की मानें, तो कांग्रेस महागठबंधन में एकता चाहती है, लेकिन ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है. इस बीच लालू यादव रांची पेशी के लिये पहुंचे हुए हैं. वहां उनकी गवाही चल रही है.
वहीं दूसरी ओर बिहार में राजद और जदयू के प्रवक्ता आपसी जुबानी जंग में कूद गये हैं. जदयू प्रवक्ताओं ने हमला जारी रखा है, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को भाई वीरेंद्र द्वारा दिये गये बयान को लेकर जदयू पलटवार के मूड में दिख रही है. इस बात को लेकर जदयू के प्रवक्ताओं ने एक विशेष बैठक भी की.
यह भी पढ़ें-
नीतीश को पता है, तेजस्वी के इस्तीफे की स्क्रिप्ट कहां से लिखी जा रही है : राजद