Advertisement
17 जुलाई को ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की हड़ताल नहीं जमा होगा पैसा
पटना. पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक 2016 के विरोध में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और बिहार राज्य परिवहन मुख्य कामगार संघ ने 17 जुलाई को एकदिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. इसके लिए जिला स्तर पर कन्वेंशन किया जा रहा है, जो 10 जुलाई तक जारी रहेगा. ऑल इंडिया रोड […]
पटना. पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक 2016 के विरोध में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और बिहार राज्य परिवहन मुख्य कामगार संघ ने 17 जुलाई को एकदिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. इसके लिए जिला स्तर पर कन्वेंशन किया जा रहा है, जो 10 जुलाई तक जारी रहेगा. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि 17 जुलाई को राज्य के किसी भी डीटीओ कार्यालय में एक भी रुपये परिवहन राजस्व जमा नहीं होने दिया जायेगा.
फेडरेशन ने ये रखी मांगें : पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक को वापस लेने के अलावा हड़ताल पर जाने वाले संगठनों की प्रमुख मांग हैं- परमिट, फिटनेस और लाइसेंस शुल्क में गत दिनों की गयी बढ़ोतरी को वापस लिया जाये.
पिछले साल दिसंबर में इसमें दो गुनी से तीन गुनी तक वृद्धि की गयी है जिसका व्यावसायिक वाहन चालक जम कर विरोध कर रहे हैं. डीटीओ और आरटीए कार्यालय में अवैधानिक रूप से दलाल या एजेंट का कार्य कर रहे लोगों को परिवहन मित्र के नाम से वैधानिक एजेंट का दर्जा दिया जाये. सभी प्रपत्र हिंदी माध्यम में हो, क्योंकि अंगरेजी माध्यम के प्रपत्रों को भरने में वाहन चालकों व वाहन मालिकों को भी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement