34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन पर घर पहुंचाने का दावा कर लूटने वाला गिरोह सक्रिय, जानिए कैसे देता है घटना को अंजाम

पटना जंक्शन पर बाहर से आने वाले यात्रियों को झांसा देकर उनके सभी सामान लूटने वाला एक गिरोह बीते कुछ दिनों से सक्रिय है. यह गिरोह लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लेता है और आगे जा कर रास्ते में उनका सामान ले कर भाग जाता है.

पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर पर आज-कल बदमाशों का एक गिरोह सक्रिय है, जो बाहर से आने वालों को उनके घर तक पहुंचाने का दावा कर सामान लेकर भाग जा रहा है. ऐसी ही एक घटना वैशाली के देसरी के शेखोपुर निवासी सकलदीप पंडित के साथ घटित हुई. वे तमिलनाडु के त्रिपुर में काम करते हैं. वे ट्रेन से त्रिपुर से पटना जंक्शन पहुंचे और करबिगहिया छोर से स्टेशन से बाहर निकले.

वैशाली ले जाने के बहाने कर में बैठाया 

सकलदीप जब स्टेशन के करबिगहिया छोर पर पहुंचे तो एक युवक वहां पहुंचा और उनसे पूछताछ करने लगा कि उन्हें कहां जाना है. इसके बाद सकलदीप पंडित ने वैशाली जिले के देसरी जाने की जानकारी दी तो उसने कहा कि वह भी उधर ही जा रहा है. इसके बाद उसने सकलदीप पंडित को अपनी मारुति कार में बैठा लिया और कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास पहुंचा.

मोबाइल, एटीएम कार्ड, हजारों रुपये लेकर हुआ फरार 

वहां उसने अपनी कार को रोक दी और यह बताया कि आगे चेकिंग चल रही है, आप अपना सामान दे दीजिए. इस पर सकलदीप पंडित ने अपना मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, हजारों रुपये व बजरंगबली का सोने का लॉकेट उसे दे दिया. इसके बाद उसने कहा कि आप लोग उतर जाइए और आगे बढ़िये, वहां पर आकर बैठ जाइएगा. सकलदीप पंडित कार से उतर गये और इसी दौरान चालक कार को लेकर शालीमार स्वीट्स मोड़ की ओर लेकर भाग गया. इसके बाद सकलदीप पंडित ने कंकड़बाग थाने में अज्ञात के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया है.

Also Read: सावधान! पटना में अधिकारी बनकर फोन कर रहे ठग, बीमारी का बहाना कर मांग रहे लाखों रुपये, जानें पूरा मामला
हो चुकी हैं इस तरह की कई घटनाएं 

इस तरह की कई घटनाएं कंकड़बाग इलाके में हो चुकी हैं. बदमाशों द्वारा कई लोगों को कंकड़बाग शिवाजी पार्क के पास भी सारा सामान लेकर भागने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद यह गिरोह नहीं पकड़ा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें