34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna-Howrah Vande Bharat Express: अब पटना से हावड़ा का सफर साढ़े छह घंटे में, जानिए क्या होगा किराया?

Patna-Howrah Vande Bharat Express रांची के बाद यह पटना से चलने वाली व बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.

पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (Patna Howrah Vande Bharat Express) जंक्शन से बुधवार को छोड़ सप्ताह में रोजाना चलेगी. 24 सितंबर को इस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. रांची के बाद यह पटना से चलने वाली व बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा.

एक कोच में 52 सीट पर बैठेंगे यात्री

ट्रेन की बुकिंग व समय सारिणी रेलवे बोर्ड की ओर से नहीं भेजी गयी है. उम्मीद है कि एक से दो दिन के अंदर बुकिंग व समय सारिणी की घोषणा कर दी जायेगी. इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के 1 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच शामिल हैं. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी.

उद्घाटन रन के दिन संभावित ठहराव व समय सारणी

– पटना से खुलेगी 12.30 बजे पटना साहिब पहुंचेगी 12.42 बजे, पटना साहिब से खुलेगी 12.52 बजे, बाढ़ पहुंचेगी 1.20 बजे

– बाढ़ से खुलेगी 1.30 बजे, मोकामा पहुंचेगी 1.45 बजे मोकामा से खुलेगी 1.55 बजे, लखीसराय पहुंचेगी 2.15 बजे

– लखीसराय से खुलेगी 2.25, जमुई पहुंचेगी 2.42 जमुई से खुलेगी 2.52 झाझा पहुंचेगी 3.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी 3.50 बजे, जसीडीह से खुलेगी चार बजे मधुपुर पहुंचेगी 4.22 बजे, मधुपुर से खुलेगी 4.32 बजे जामताड़ा पहुंचेगी 4.57 बजे, जामताड़ा से खुलेगी 05.07 बजे सीतारामपुर पहुंचेगी 5.27 बजे, सीतारामपुर से खुलेगी 5.37 बजे आसनसोल पहुंचेगी 5.47 बजे, आसनसोल से खुलेगी 5.57 बजे

– रानीगंज पहुंचेगी छह बजे , रानीगंज से खुलेगी 6.10 बजे अंडाल पहुंचेगी 6.15 बजे, अंडाल से खुलेगी 6.25 बजे

– दुर्गापुर पहुंचेगी 6.35 बजे, दुर्गापुर से खुलेगी 6.45 बजे पानागढ़ पहुंचेगी 6.55 बजे, पानागढ़ से खुलेगी 07.05 बजे बर्द्धमान पहुंचेगी शाम 7.30 बजे , बर्द्धमान से खुलेगी 7.40 बजे कमरकुंडू पहुंचेगी रात 8.25 बजे, कमरकुंडू से खुलेगी रात 8.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी रात नौ बजकर 40 मिनट पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें