27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गया रेलखंड पर यात्रियों को जल्द मिलने लगेगी बेहतर सुविधाएं, आठ स्थानों पर बनेंगे अंडरपास

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने कहा कि पटना-गया रेलखंड पर कई अंडरपास एवं फुटओवर ब्रिज निर्माण करने की निविदा निकालने का कार्य चल रहा है. पटना-गया रेलखंड के आठ स्थानों पर अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा.

जहानाबाद. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने शुक्रवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही. स्पेशल सैलून से एडीआरएम आधार राज के साथ जहानाबाद पहुंचे जीएम ने निरीक्षण के क्रम में मालगाड़ी के सेंटिंग प्वाइंट में लाइट लगाने के सवाल पर स्टेशन मास्टर की जमकर फटकार लगायी.

बजट पर जीएम ने जताई खुशी

जीएम ने केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट में रेलवे को मिली भारी लाभ पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बजट के मुताबिक विभिन्न रेलवे के क्षेत्र में कई प्रकार के कार्य आने वाले दिनों में होंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न जगह से पर्व के दौरान भारी संख्या में बीते वर्ष एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया गया था. पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4000 ट्रेन विभिन्न जगहों से स्पेशल बनाकर चलाये गये थे.

पटना-गया रेलखंड से मुंबई, हावड़ा एवं दिल्ली के ट्रेन चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जा रही है कि इस रेलखंड में ट्रेनों के परिचालन की क्या स्थिति है और कितने ट्रेन चलायी जा सकती है, इस पर विचार किया जायेगा. उन्होंने पटना से रांची जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जहानाबाद में ठहराव के सवाल पर कहा कि सभी ट्रेनों को सभी जगह पर नहीं रोका जा सकता है. जहानाबाद में पटना-गया रेलखंड में चलने वाले लगभग अधिकांश ट्रेनें रुकती हैं.

आठ स्थानों पर अंडरपास का निर्माण

अवैध रेलवे क्रॉसिंग को लेकर किये गये सवाल के जवाब में महाप्रबंधक ने कहा कि पटना-गया रेलखंड पर कई अंडरपास एवं फुटओवर ब्रिज निर्माण करने की निविदा निकालने का कार्य चल रहा है. पटना-गया रेलखंड के आठ स्थानों पर अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहे हैं. निर्माण कार्य में जल्द ही और तेजी आएगी. दिसंबर तक यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगा.

Also Read: रेल बजट 2024: बिहार के 92 रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसे दिखेंगे, इस रेलखंड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा..

अवैध पार्किंग पर ली जानकारी

रेलवे परिसर में अवैध पार्किंग के सवाल पर जीएम ने स्थानीय अधिकारियों से इसकी जानकारी ली. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अब पूरे परिसर को पार्किंग घोषित किया गया है. ऐसे में अब अवैध पार्किंग नहीं होती है. स्टेशन परिसर में सर्कुलेटिंग एरिया निर्माण के साथ ही एटीएम को शिफ्ट करने, पुराने भवन को तोड़ कर नये भवन का निर्माण, टेंपोरेरी ऑफिस का निर्माण आदि कार्य चल रहा है. जीएम के साथ एडीआरएम के अलावे सीपीएम के अधिकारी, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर डीएमकॉर्ड, सीनियर डीओएम आदि उपस्थित थे.

Also Read: Budget Highlights: तीन रेल कॉरिडोर का ऐलान, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें निर्मला सीतारमण की 10 बड़ी घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें