24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए तोड़े जाएंगे 320 घर, जानें किस-किस गांवों की खुलेगी किस्मत

बिहार की राजधानी पटना को जल्द की एक और एलिवेटेड रोड मिलने वाली है. जिले में हो रहे निर्माण से जुड़ी में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की हुई. इस बैठकी अध्यक्षता पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया.

बिहार की राजधानी पटना को जल्द की एक और एलिवेटेड रोड मिलने वाली है. जिले में हो रहे निर्माण से जुड़ी में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की हुई. इस बैठकी अध्यक्षता पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया. उन्होंने बैठक में कहा कि जिले में विभिन्न राज्य संपोषित और केंद्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी प्रगति है. इसमें बताया गया कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना में कुल 21 ग्रामों में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके लिए 320 मकानों को तोड़ा जाएगा. इसके निर्माण के लिए 108 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना इसमें से 64 एकड़ भूमि निजी है. जमीन के अधिग्रहण के एवज में मुआवजा का भुगतान भी किया जा रहा है.

एनएचएआई द्वारा 3147 करोड़ रुपए खर्च होंगे

बता दें कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए एनएचएआई के द्वारा करीब 3147 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य को जून 2025 तक खत्म करने का निर्देश दिया गया है. एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद 20-25 किमी का सफर केवल 20 मिनट में तय किया जा सकेगा. हालांकि, बड़ी परेशानी ये है कि इस पूरे सड़क पर कहीं भी यू-टर्न नहीं होगा. इसके निर्माण से राजधानी पटना से आरा-बक्सर होते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक की 120 किमी की दूरी को केवल दो घंटों में तय किया जा सकेगा. साथ ही, बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट और आईआईटी से भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

Also Read: बिहार: आज जेल में सरेंडर करेंगे आनंद मोहन, मृतक डीएम की पत्नी के आपत्ति के बाद भी शुरू होगी रिहाई की प्रक्रिया
एम्स-नौबतपुर रोड : 27 से हटेगा अतिक्रमण

डीएम ने एम्स (भुसौला गोलंबर) से नौबतपुर (पटना रिंग रोड) सेक्शन एनएच-98 (न्यू एनएच-139) में 10.84 किमी में पेव्ड शोल्डर्स के साथ अतिरिक्त दो लेन के निर्माण की समीक्षा की. नौबतपुर अंचल अंतर्गत नौबतपुर, तरेत, मोतीपुर, वीरपुर व चिरौरा मौजों में जल संसाधन विभाग की सरकारी भूमि और फुलवारीशरीफ अंचल में बग्गा टोला (मुरादपुर) और भुसौला में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने इलाके में माइकिंग कराते हुए 27 अप्रैल से काम शुरू कराने का निर्देश दिया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें