10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime Newsः भीड़भाड़ वाले बाकरगंज की आभूषण दुकान से 2 करोड़ की लूट, एक पकड़ाया

Patna Crime Newsः राजधानी पटना के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित आभूषण दुकान को अपराधियों ने शुक्रवार को अपना निशाना बनाया और दुकान में रखे सारे आभूषण लेकर फारर हो गए. भागने के क्रम में स्थानीय लोगों की मदद से एक को पकड़ लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

राजधानी पटना में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से दो करोड़ रुपए लूट कर फरार हो गए. यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र बाकरगंज से जुड़ा है. अपराधियों ने इलाके की एक ज्वेलरी दुकान में घुस गए और बड़ी मात्रा में गहने लूटकर भाग निकले. भागने के क्रम में एक लुटेरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसके पास से एक बाइक, बैग में कुछ गहने और एक पिस्टल मिला है. गांधी मैदान थाना में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर अभी बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. इधर, दुकान के मालिक घटना के बाद से बेहोश हो गए हैं. उनके होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने का आभूषण की लूटपाट हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक करोड़ो से ज्यादा का लूट हुआ है.

दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने बाकरगंज इलाके के ज्वेलरी कारोबारियों को आक्रोशित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लूट की घटना के वक्त कदमकुआं थाना से लेकर एसएसपी तक को कई बार कॉल किया गया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ज्वेलरी कारोबारियों ने गुस्से में पूरे बाकरगंज बाजार को बंद कर दिया है. स्थानीय सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार के अनुसार जब तक सभी अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे और लूटा गया माल बरामद नहीं होगा, तब तक इलाके के सभी ज्वेलरी शॉप बंद रहेंगे.

इधर, पुलिस आस पास के सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस को अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं उसके अनुसार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उक्त सूचना के आलोक में कार्रवाॆई कर रही है. बताते चलें कि बुधवार को भी राजीव नगर के सुहागन ज्वेलर्स में भी अपराधी आभूषण की दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मारी थी. एक दिन बाद अपराधियों ने आज बाकरगंज में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें