7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा, अब हर दो मिनटों में उड़ सकेगी, जानें सबसे बड़ा अपडेट

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर नया एटीसी टावर बन कर तैयार हो गया है. अत्याधुनिक कम्युनिकेशन, सर्विलांस और नेविगेशन उपकरणों से लैस इस एटीसी टावर के इस्तेमाल से पटना एयरपोर्ट पर दो विमानों के उड़ने और उतरने के बीच का गैप घट कर चारपांच मिनट के बजाय महज दो मिनट रह जायेगा.

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर नया एटीसी टावर बन कर तैयार हो गया है. अत्याधुनिक कम्युनिकेशन, सर्विलांस और नेविगेशन उपकरणों से लैस इस एटीसी टावर के इस्तेमाल से पटना एयरपोर्ट पर दो विमानों के उड़ने और उतरने के बीच का गैप घट कर चारपांच मिनट के बजाय महज दो मिनट रह जायेगा. नये एयरपोर्ट टर्मिनल (Airport Terminal) चालू होने के बाद विमान परिचालन की यह बढ़ी क्षमता बेहद उपयोगी साबित होगी. अगले तीन-चार वर्षों में पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या बढ़कर 200 तक पहुंच जायेगी, तब पीक आवर में एयर ट्रैफिक इतना बढ़ जायेगा कि दो-तीन मिनट के अंतराल पर विमानों के उड़ाने या उतारने की जरुरत पड़ेगी. वर्तमान में नये एटीसी टावर में ग्लास लगाने का काम चल रहा है, जिसे 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद इसकी कमीशनिंग के लिए डीजीसीए से आग्रह किया जायेगा अगले माह मध्य तक कमीशनिंग होने की संभावना है.

25 मीटर ऊंचा है नया एटीसी टावर

नया एटीसी टावर 25 मीटर ऊंचा है, जबकि वर्तमान एटीसी टावर 18 मीटर ही ऊंचा है. साथ ही नये टावर की लंबाई, चौड़ाई और कुल क्षेत्रफल भी वर्तमान एटीसी से लगभग चार गुना अधिक है. इसमें ऊपरी मंजिल पर विमानों के लैंडिंग और टेकऑफ को नियंत्रित करने के लिए वाच एंड कंट्रोल टावर, जबकि नीचे के मंजिलोंं पर रेस्ट रूम बने हैं, जहां कुछ घंटे की डयूटी के बाद एटीसी के अधिकारियों को आराम का मौका मिलेगा.

Also Read: बिहार जाति गणना: कुंवारे को एक, पति-पत्नी का कोड दो, घर जमाई का नंबर 7, रिश्तेदारी के हिसाब से जानें अपना कोड
टेक्निकल ब्लॉक भी बन कर तैयार

नये एटीसी टावर के साथ बन रहे टेक्निकल ब्लॉक का निर्माण भी पूरा हो चुका है. इस चार मंजिले भवन में कम्यूुनिकेशन नेवीगेशन और सर्विलांस सीएनएस से जुड़े अधिकारियों के दफ्तर होंगे और जरूरी अत्याधुनिक उपकरण लगे होंगे. इसका कनेक्शन ऊपर वाच टावर से भी होगा, जिससे वहां बैठे अधिकारियों को हर तरह की जरूरी सूचनाएं तुरंत मिलती रहेंगी और बेहद कम अंतराल पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और टैकऑफ संभव हो सकेगी.

रिपोर्ट: अनुपम कुमार, पटना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel