रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ी राहत देते हुए नि:शुल्क बस यात्रा की सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा यह विशेष सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत महिलाएं और छात्राएं 9 और 10 अगस्त को निगम की बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी.दो दिन तक चलने वाली इस नि:शुल्क सेवा का लाभ सभी आयुवर्ग की महिलाएं ले सकेंगी, चाहे वे छात्राएं हों, गृहिणी हों या कामकाजी.
इन बसों में मिलेगी ये सुविधा
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित पिंक, साधारण और डीलक्स बसों में यह सेवा दी जाएगी. निगम के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया क्षेत्रीय कार्यालयों से विभिन्न रूटों पर बसों में सफर करने के लिए महिलाओं और छात्राओं को किराया नहीं देना होगा. यह सुविधा 9 अगस्त (शनिवार) सुबह 6 बजे से 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक लागू रहेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीएसआरटीसी को अतिरिक्त बसें चलाने का आदेश
त्यौहार के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बीएसआरटीसी ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला भी किया है, जिससे महिलाओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही, सभी चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे महिलाओं की यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और इस योजना को कड़ाई से लागू करे. परिवहन निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस पहल का पूरा लाभ उठाएं और रक्षाबंधन को सुरक्षित, सहज और यादगार बनाएं. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि यह निर्णय भाई-बहन के रिश्ते को सम्मान देने और महिलाओं को त्योहार के दिन विशेष सुविधा देने के उद्देश्य से लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: पुनौरा धाम से होगी बिहार के भाग्योदय की शुरुआत… सीता मंदिर मातृशक्ति को समर्पित, भूमि पूजन कर बोले गृह मंत्री अमित शाह

