23.3 C
Ranchi
Advertisement

अब डाकघर के खाताधारकों को भी मिलेगा ट्रांजेक्शन का अलर्ट मैसेज, नहीं लगेगा कोई चार्ज

डाक विभाग के खाताधारकों को भी अब खाते के ट्रांजेक्शन का अलर्ट मैसेज मिलेगा. एसएमएस अलर्ट के लिए खाताधारकों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

पटना. डाक विभाग के खाताधारकों को भी अब खाते के ट्रांजेक्शन का अलर्ट मैसेज मिलेगा. एसएमएस अलर्ट के लिए खाताधारकों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर आरवी राम ने बताया कि डाक विभाग की ओर से इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि डाकघर अपने खाताधारकों को हर ट्रांजेक्शन की सूचना एसएमएस के जरिये मोबाइल पर प्रदान कर रहा है.

राम ने बताया कि खाताधारकों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जा रही है, ताकि खाते को आधार व मोबाइल से लिंक कराएं.

उन्होंने बताया कि एसएमएस अलर्ट के लिए खाताधारकों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है. ट्रांजेक्शन के डाक बीमा की प्रीमियम जमा, बचत खाता, आरडी खाता और किसान विकास पत्र लेने पर भी ग्राहकों को एसएमएस भेजा जाता है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel